MCC NEET UG Counselling 2024: एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण mcc.nic.in पर आज से होगा शुरू, लास्ट डेट जानें

नीट यूजी काउंसलिंग 2024 सीट आवंटन परिणाम की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर 23 अगस्त को की जाएगी। उम्मीदवारों का सत्यापन 30 से 31 अगस्त तक होगा।

नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | August 14, 2024 | 09:41 AM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट - अंडरग्रेजुएट 2024 (NEET UG 2024) काउंसलिंग के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 14 अगस्त से शुरू की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

नीट यूपी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की आखिरी तिथि 20 अगस्त तय की गई है। उम्मीदवारों के लिए NEET UG 2024 चॉइस फिलिंग विंडो 16 अगस्त से 20 अगस्त तक खुली रहेगी। नीट यूजी 2024 काउंसलिंग का आयोजन 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) एमबीबीएस (MBBS) और बीडीएस (BDS) सीटों के लिए किया जाता है।

नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, NEET UG 2024 सीट आवंटन प्रक्रिया का आयोजन 21 अगस्त से 22 अगस्त तक किया जाएगा। NEET UG 2024 सीट आवंटन परिणाम 23 अगस्त को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 24 अगस्त से 29 अगस्त तक आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। उम्मीदवारों का सत्यापन 30 से 31 अगस्त तक किया जाएगा।

Also readNEET PG 2024: नीट पीजी स्थगन की याचिका सुप्रीम कोर्ट में रद्द; सीजेआई ने कहा- 5 अभ्यर्थियों को ही दिक्कत

NEET UG 2024 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड, नीट 2024 स्कोरकार्ड, कक्षा 10 व 12 का सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट और पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, 8 पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति और दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) हो।

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण शुल्क

उम्मीदवार नीचे दी गई सारणी में शुल्क विवरण की जांच कर सकते हैं:

संस्थान का प्रकारकैटेगरीकाउंसलिंग शुल्क (नॉन रिफंडेबल)सिक्योरिटी शुल्क (रिफंडेबल)
15% AIQ, सेंट्रल यूनिवर्सिटीसामान्य100010,000
एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी5005,000
डीम्ड यूनिवर्सिटीसभी श्रेणी के लिए5000200,000


NEET UG Counselling Registration 2024: पंजीकरण कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से नीट यूजी काउंसलिंग पंजीकरण कर सकते हैं:

  • एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर यूजी ग्राफिक्स टैग पर क्लिक करें।
  • नीट यूजी 2024 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें
  • आवश्यक जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण करें।
  • क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications