आईसीएआर एआईईईए पीजी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
Abhay Pratap Singh | August 14, 2024 | 09:13 AM IST
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर एडमिशन पोस्टग्रेजुएट (AIEEA PG 2024) और ऑल इंडिया कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (AICE) जेआरएफ, एसआरएफ (PhD) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/ICAR/ पर जाकर ICAR AIEEA PG स्कोर कार्ड 2024 देख सकते हैं।
आईसीएआर एआईईईए पीजी रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या जन्मतिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए 46,452 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से सिर्फ 41,148 कैंडिडेट एग्जाम में उपस्थित हुए थे।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एआईईईए पीजी 2024 परिणाम के साथ अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी की है। एआईईईए फाइनल आंसर की के अनुसार, कुल 7 प्रश्न हटाए गए हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) AIEEA PG 2024 का आयोजन शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट डिग्री में प्रवेश हेतु किया गया।
Also readGlobal Quest Report 2024: केवल 9% भारतीय Gen Zs उद्यमिता अपनाना चाहते हैं - रिपोर्ट
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को कृषि, बागवानी, वानिकी, पशु चिकित्सा, पशु विज्ञान, कृषि इंजीनियरिंग, सामुदायिक विज्ञान (पूर्ववर्ती गृह विज्ञान), मत्स्य पालन, डेयरी विज्ञान और अन्य संबद्ध विज्ञानों के विभिन्न विषयों में कृषि विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 29 जून 2024 को किया गया था।
प्रवेश परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान था। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 4 अंक दिए गए, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा गया। परीक्षा 71 शहरों में बनाए गए 170 केंद्रों पर आयोजित हुई थी। प्रश्नपत्र में कुल 120 प्रश्न पूछे गए थे, परीक्षा अवधि दो घंटे थी।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आईसीएआर एआईईईए पीजी परिणाम 2024 और स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं: