NEET PG 2025 Registration: नीट पीजी रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन, 15 जून को एग्जाम, जानें एप्लीकेशन प्रोसेस, फीस

एनबीई द्वारा जारी नीट पीजी इंफॉर्मेशन ब्रोशर में आवेदन तिथि, शुल्क, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।

एनबीईएमएस नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित करेगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
एनबीईएमएस नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित करेगा। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | April 17, 2025 | 03:22 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने आज यानी 17 अप्रैल को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (नीट पीजी) 2025 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से नीट पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भर सकते हैं। एनबीईएमएस नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित करेगा।

नीट पीजी 2025 परीक्षा कंप्यूटर पर दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एनबीई द्वारा जारी नीट पीजी इंफॉर्मेशन ब्रोशर 2025 में आवेदन तिथि, शुल्क, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।

NEET PG 2025 Registration: नीट पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन फीस

नीट पीजी 2025 के लिए आवेदन करते समय सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 3,500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2,500 रुपये है।

नीट पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मई, 2025 रात 11:55 बजे है। नीट पीजी 2025 परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। नीट पीजी का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा।

NEET PG Application Form 2025: नीट पीजी पात्रता मानदंड

एनबीई शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा आयोजित करेगा। इसके बाद एमसीसी अखिल भारतीय रैंक के आधार पर सीटें भरने के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी।

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री या प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही, उनके पास एमसीआई या राज्य चिकित्सा परिषद से स्थायी या प्रोविजनल पंजीकरण होना चाहिए।

इसके अलावा, नियत तिथि तक एक साल की इंटर्नशिप पूरी करना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने विदेश में चिकित्सा की पढ़ाई की है, उन्हें FMGE पास करना होगा और NMC के साथ प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

NEET PG 2025 Admit Card: महत्वपूर्ण तिथियां

नीट पीजी 2025 परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई तालिका में देखी जा सकती हैं-

इवेंट

डेट

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत

17 अप्रैल 2025 (3:00 PM से)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

07 मई 2025 (रात 11:55 बजे तक)

सफल भुगतान वाले आवेदनों के लिए एडिट विंडो

09 मई से 13 मई 2025

प्री-फाइनल एडिट विंडो (फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान सुधार)

17 मई से 21 मई 2025

अंतिम एडिट विंडो (फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान सुधार)

24 मई से 26 मई 2025

परीक्षा शहर की जानकारी उम्मीदवारों को प्रदान करना

02 जून 2025

प्रवेश पत्र जारी करना

11 जून 2025

परीक्षा की तिथि

15 जून 2025

परिणाम की घोषणा

15 जुलाई 2025 तक

इंटर्नशिप पूर्ण करने की अंतिम तिथि (नीट पीजी पात्रता के लिए)

31 जुलाई 2025

Also readNEET PG 2025 Exam Date: नीट पीजी एक शिफ्ट में कराने की मांग, अभ्यर्थियों ने एनबीई के फैसले को बताया गलत

NEET PG 2025 Registration: नीट पीजी 2025 आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट पीजी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Examinations अनुभाग में नीट पीजी विकल्प चुनें।
  • अब यहां NEET PG Application Link पर क्लिक करें।
  • नए यूजर हैं तो पोर्टल पर खुद को Register करें।
  • I am an Applicant पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

यदि किसी उम्मीदवार को नीट पीजी 2025 आवेदन पत्र भरने में कठिनाई हो रही है तो वे एनबीईएमएस नीट पीजी हेल्पलाइन नंबर 91-7996165333 या आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जा सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications