एनबीई द्वारा जारी नीट पीजी इंफॉर्मेशन ब्रोशर में आवेदन तिथि, शुल्क, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
Santosh Kumar | April 17, 2025 | 03:22 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने आज यानी 17 अप्रैल को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (नीट पीजी) 2025 परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिया है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से नीट पीजी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भर सकते हैं। एनबीईएमएस नीट पीजी 2025 परीक्षा 15 जून को आयोजित करेगा।
नीट पीजी 2025 परीक्षा कंप्यूटर पर दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। एनबीई द्वारा जारी नीट पीजी इंफॉर्मेशन ब्रोशर 2025 में आवेदन तिथि, शुल्क, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है।
नीट पीजी 2025 के लिए आवेदन करते समय सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 3,500 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 2,500 रुपये है।
नीट पीजी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 7 मई, 2025 रात 11:55 बजे है। नीट पीजी 2025 परीक्षा 3 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। नीट पीजी का रिजल्ट 15 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
एनबीई शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा आयोजित करेगा। इसके बाद एमसीसी अखिल भारतीय रैंक के आधार पर सीटें भरने के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी।
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस की डिग्री या प्रोविजनल पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही, उनके पास एमसीआई या राज्य चिकित्सा परिषद से स्थायी या प्रोविजनल पंजीकरण होना चाहिए।
इसके अलावा, नियत तिथि तक एक साल की इंटर्नशिप पूरी करना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने विदेश में चिकित्सा की पढ़ाई की है, उन्हें FMGE पास करना होगा और NMC के साथ प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
नीट पीजी 2025 परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई तालिका में देखी जा सकती हैं-
इवेंट | डेट |
---|---|
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत | 17 अप्रैल 2025 (3:00 PM से) |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 07 मई 2025 (रात 11:55 बजे तक) |
सफल भुगतान वाले आवेदनों के लिए एडिट विंडो | 09 मई से 13 मई 2025 |
प्री-फाइनल एडिट विंडो (फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान सुधार) | 17 मई से 21 मई 2025 |
अंतिम एडिट विंडो (फोटो, सिग्नेचर, अंगूठे का निशान सुधार) | 24 मई से 26 मई 2025 |
परीक्षा शहर की जानकारी उम्मीदवारों को प्रदान करना | 02 जून 2025 |
प्रवेश पत्र जारी करना | 11 जून 2025 |
परीक्षा की तिथि | 15 जून 2025 |
परिणाम की घोषणा | 15 जुलाई 2025 तक |
इंटर्नशिप पूर्ण करने की अंतिम तिथि (नीट पीजी पात्रता के लिए) | 31 जुलाई 2025 |
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके नीट पीजी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं-
यदि किसी उम्मीदवार को नीट पीजी 2025 आवेदन पत्र भरने में कठिनाई हो रही है तो वे एनबीईएमएस नीट पीजी हेल्पलाइन नंबर 91-7996165333 या आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जा सकते हैं।