Saurabh Pandey | August 28, 2025 | 08:11 AM IST | 2 mins read
राज्य कोटा सीटों के लिए अंतिम मेरिट सूची/श्रेणीवार मेरिट सूची संबंधित राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा योग्यता/पात्रता मानदंड, दिशानिर्देश/नियम और आरक्षण नीतियों के अनुसार तैयार की जाएगी।
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (एनबीईएमएस) ने नीट पीजी ऑल इंडिया कोटा 50 प्रतिशत काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार इसे एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
राज्य कोटा सीटों के लिए अंतिम मेरिट सूची/श्रेणीवार मेरिट सूची संबंधित राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों द्वारा योग्यता/पात्रता मानदंड, दिशानिर्देश/नियम और आरक्षण नीतियों के अनुसार तैयार की जाएगी। वर्ष 2025 प्रवेश सत्र के लिए उपलब्ध सीटों और काउंसलिंग के कार्यक्रम के विवरण के लिए मेडिकल काउंसलिंग समिति की आधिकारिक वेबसाइट https://mcc.nic.in पर जाएं।
नीट पीजी 2025 के उम्मीदवार, जिनके संबंधित श्रेणियों में कट-ऑफ स्कोर के बराबर या उससे अधिक कुल अंक हैं, वे अखिल भारतीय 50% कोटा एमडी/एमएस/डीएनबी/DrNB (डायरेक्ट 6 वर्ष पाठ्यक्रम)/पीजी मेडिकल डिप्लोमा/एनबीईएमएस डिप्लोमा सीटों के लिए काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र हैं, जिसका आयोजन एमसीसी द्वारा किया जाएगा।
अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों का अखिल भारतीय 50% कोटा स्कोरकार्ड एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in से 5 सितंबर 2025 को या उसके बाद देखा और डाउनलोड किया जा सकता है। स्कोरकार्ड की प्रति किसी भी उम्मीदवार को व्यक्तिगत रूप से नहीं भेजी जाएगी। स्कोरकार्ड केवल 6 महीने की अवधि के लिए डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा।
यह नीट पीजी में उपस्थित हुए सभी उम्मीदवारों के बीच उम्मीदवार की समग्र योग्यता स्थिति है और अखिल भारतीय 50% कोटा काउंसलिंग के लिए पात्र हैं और यह केवल 2025 प्रवेश सत्र के लिए अखिल भारतीय 50% कोटा MD/MS/DNB/DrNB (डायरेक्ट 6 वर्ष)/PG मेडिकल डिप्लोमा/NBEMS डिप्लोमा सीटों के लिए मान्य है।
यह नीट पीजी में उम्मीदवार द्वारा चुने गए श्रेणी (OBC/SC/ST/EWS) में उसी श्रेणी के उम्मीदवारों के बीच उम्मीदवार की समग्र योग्यता स्थिति है जो अखिल भारतीय 50% कोटा काउंसलिंग के लिए पात्र हैं।
बता दें कि NEET-PG 2025 का आयोजन 3 अगस्त, 2025 को किया गया था और परिणाम 19 अगस्त, 2025 को NBEMS द्वारा घोषित किया गया था।