नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीईएमएस) द्वारा नीट पीजी 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 8 अगस्त को जारी किया जाएगा।
Santosh Kumar | August 8, 2024 | 02:53 PM IST
नई दिल्ली: नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब नीट पीजी 2024 परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस याचिका में परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की गुहार लगाई गई है। लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका कल यानी 7 अगस्त को दायर की गई है, जिस पर कोर्ट 9 अगस्त को सुनवाई करेगा।
जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता अनस तनवीर ने आज सुबह भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के समक्ष याचिका का उल्लेख किया और तत्काल सुनवाई की मांग की। जवाब में सीजेआई ने कहा कि मामले की सुनवाई कल होगी। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले कई उम्मीदवारों को ऐसे शहर आवंटित किए गए हैं, जहां पहुंचना उनके लिए बहुत असुविधाजनक है।
याचिकाकर्ता ने तर्क दिया है कि परीक्षा शहरों का आवंटन 31 जुलाई, 2024 को किया गया था और परीक्षा केंद्रों की जानकारी 8 अगस्त, 2024 को दी जानी है। छात्रों के लिए इतने कम समय में अपने परीक्षा शहरों तक पहुंचने की व्यवस्था करना बेहद मुश्किल हो गया है।
नीट पीजी 2024 परीक्षा स्थगित करने की मांग के अलावा याचिकाकर्ता ने यह भी मांग की है कि प्रश्नपत्रों के चार सेटों के लिए सामान्यीकरण फार्मूला अभ्यर्थियों के समक्ष सार्वजनिक किया जाए ताकि प्रक्रिया में मनमानी की किसी भी संभावना को समाप्त किया जा सके।
Also readNEET PG 2024 Paper Leak: नीट पीजी पेपर लीक के दावे फर्जी, केंद्र ने कहा- अभी प्रश्नपत्र तैयार नहीं
याचिकाकर्ता ने नीट पीजी 2024 को स्थगित करने के पीछे अदालत के समक्ष 3 प्रार्थनाएं रखी हैं-
बता दें कि नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एनबीई) द्वारा आज यानी 8 अगस्त को नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in या natboard.edu.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को एनबीईएमएस द्वारा आयोजित की जाएगी। नीट पीजी एडमिट कार्ड 2024 में अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, परीक्षा की तारीख, श्रेणी, परीक्षा केंद्र का पता, आवेदन संख्या, परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा केंद्र कोड और रिपोर्टिंग समय की जानकारी होगी।