माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण नीट पीजी के अभ्यर्थियों को टेस्ट सिटी सिलेक्शन विंडो लॉगिन करने में समस्या आ रही है।
Abhay Pratap Singh | July 19, 2024 | 08:26 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) द्वारा आज यानी 19 जुलाई से नीट पीजी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शहर चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना था। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट आउटेज के कारण यह सुविधा अभी तक शुरू नहीं हुई और नीट पीजी टीसीएस लॉगिन पेज भी काम नहीं कर रहा है।
छात्रों ने शिकायत करते हुए कहा कि नीट पीजी के उम्मीदवार एनबीईएमएस की धीमी वेबसाइट और परीक्षा शहर का चयन करते समय लॉगिन समस्याओं से परेशान हैं। बोर्ड की ओर से नीट पीजी 2024 परीक्षा शहर विकल्प भरने की अंतिम तिथि 22 जुलाई तय की गई है। इस साल 185 शहरों में नीट पीजी परीक्षा आयोजित होगी।
एनबीईएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, “दुनिया भर में चल रहे Microsoft आउटेज के कारण NEET PG 2024 परीक्षा शहर चयन के लिए TCS (टेस्ट सिटी सिलेक्शन) के आवेदन में भी समस्याएं आ रही हैं। दिन के अंत तक समस्याएं हल हो जाने पर नीट पीजी टीसीएस आवेदन लाइव हो जाएगा।”
नीट पीजी अभ्यर्थियों ने टीसीएल लॉगिन में समस्या होने पर सोशल मीडिया पर विरोध जताना शुरू कर दिया है। एक अभ्यर्थी ने सोशल साइट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पूछा, “आखिर नए केंद्रों का चयन करने की क्या जरूरत थी? ऊपर से दो शिफ्ट? पेज रिफ्रेश करने में एक और दिन बर्बाद हो गया।”
एक अन्य यूजर ने पोस्ट में कहा, “एनबीई-टीसीएस के साथ लॉगिन और टेस्ट सिटी का विकल्प संभव नहीं है और वे स्कोर के सामान्यीकरण के साथ एक ही दिन में 2 शिफ्ट की परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। वास्तव में यह साल का सबसे बड़ा मजाक है!!”
बोर्ड ने जारी सूचना में बताया था कि, नीट पीजी 2024 टेस्ट सिटी सिलेक्शन के लिए अभ्यर्थियों को पत्राचार पते के राज्य में उपलब्ध चार परीक्षा शहरों का चयन करना होगा। स्नातकोत्तर चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट पीजी 2024 परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।