NEET MDS 2025 परीक्षा भारत के 259 डेंटल कॉलेजों में लगभग 6,228 मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
Abhay Pratap Singh | February 18, 2025 | 12:12 PM IST
नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) आज यानी 18 फरवरी को नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी 2025 (NEET MDS 2025) के लिए पंजीकरण शुरू करेगा। उम्मीदवार एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से नीट एमडीएस 2025 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
नीट एमडीएस पंजीकरण की अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है। सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 14 मार्च से 17 मार्च तक नीट एमडीएस आवेदन में आवश्यक सुधार कर सकेंगे। वहीं, फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान में करेक्शन के लिए फाइनल एडिट विंडो 27 से 31 मार्च, 2025 तक खुली रहेगी।
NEET MDS 2025 पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक के पास बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, एनबीईएमएस द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार, कैंडिडेट ने 31 मार्च 2025 को या उससे पहले अनिवार्य रूप से 12 महीने की इंटर्नशिप पूरी की हो।
Also readAKTU Admit Card 2025: एकेटीयू यूजी, पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड aktu.ac.in पर जारी
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, नीट एमडीएस 2025 परीक्षा 19 अप्रैल को और एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा। एमडीएस रिजल्ट 2025 की घोषणा 19 मई तक की जाएगी। नीट एमडीएस प्रवेश परीक्षा में अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए आगामी काउंसलिंग राउंड में भाग लेना होगा।
NEET MDS 2025 परीक्षा तीन घंटे की अवधि में सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में 240 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।
NEET MDS 2025 परीक्षा भारत के 259 डेंटल कॉलेजों में लगभग 6,228 मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।। ये सीटें 50% अखिल भारतीय कोटा (AIQ), 50% राज्य कोटा, और डीम्ड या केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ESIC संस्थानों और निजी विश्वविद्यालयों में सीटों के तहत आवंटित की जाती हैं।