NEET MDS Counselling 2024: नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 9 से 14 सितंबर, 2024 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | September 7, 2024 | 06:59 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज यानी 7 सितंबर को नीट एमडीएस 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एमसीसी नीट एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम की जांच करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है।

एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित नहीं की गई थी या जिन्होंने नीट एमडीएस काउंसलिंग के पहले 3 राउंड में सीट सुरक्षित नहीं की थी, वे स्ट्रे राउंड में भाग लेने के पात्र थे।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 9 से 14 सितंबर, 2024 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। यदि उम्मीदवार स्ट्रे राउंड में आवंटित सीट पर रिपोर्ट नहीं करते हैं या ज्वाइन नहीं करते हैं, तो उन्हें अगले एक साल के लिए नीट पीजी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा और उनकी सुरक्षा जमा भी जब्त कर ली जाएगी।

NEET MDS 2024 Stray Vacancy Round: जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवार नीचे नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण देख सकते हैं-

  • नीट एमडीएस परिणाम 2024
  • बीडीएस (1, 2 और 3 व्यावसायिक परीक्षा) की मार्कशीट
  • नीट एमडीएस एडमिट कार्ड
  • बीडीएस डिग्री प्रमाणपत्र या प्रोविजनल प्रमाणपत्र
  • संस्थान के प्रमुख से प्रमाणपत्र, जिसमें पुष्टि हो कि उम्मीदवार ने 30 जून तक इंटर्नशिप पूरी की है
  • एमसीआई या एसएमसी द्वारा जारी स्थायी या प्रोविजनल पंजीकरण प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाण के लिए हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी प्रमाणपत्र/जन्म तिथि
  • एक फोटो प्रमाण पत्र
  • सक्षम प्राधिकारी द्वारा अंग्रेजी या हिंदी में जारी एससी, एसटी प्रमाणपत्र
  • प्राधिकरण द्वारा जारी ओबीसी प्रमाणपत्र। ओबीसी उम्मीदवारों को क्रीमी लेयर से संबंधित नहीं होना चाहिए
  • केवल मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाणपत्र

Also read NEET PG 2024 Merit List: नीट पीजी मेरिट लिस्ट 50% एआईक्यू सीटों के लिए जारी, natboard.edu.in पर करें चेक

NEET MDS 2024 Counselling: सीट अलॉटमेंट करें चेक

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन की जांच कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर, 'MDS' अनुभाग पर क्लिक करें।
  • अब 'Final Result for MDS Stray Vacancy Round 2024' लिंक खोलें।
  • सीट अलॉटमेंट की स्थिति जांचे और पृष्ठ को डाउनलोड करें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]