NEET MDS Counselling 2024: नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
Santosh Kumar | September 7, 2024 | 06:59 PM IST
नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने आज यानी 7 सितंबर को नीट एमडीएस 2024 के स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। एमसीसी नीट एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम की जांच करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे बताई गई है।
एमडीएस 2024 सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक पोर्टल पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित नहीं की गई थी या जिन्होंने नीट एमडीएस काउंसलिंग के पहले 3 राउंड में सीट सुरक्षित नहीं की थी, वे स्ट्रे राउंड में भाग लेने के पात्र थे।
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 9 से 14 सितंबर, 2024 तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। यदि उम्मीदवार स्ट्रे राउंड में आवंटित सीट पर रिपोर्ट नहीं करते हैं या ज्वाइन नहीं करते हैं, तो उन्हें अगले एक साल के लिए नीट पीजी परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा और उनकी सुरक्षा जमा भी जब्त कर ली जाएगी।
NEET MDS 2024 Stray Vacancy Round: जरूरी दस्तावेज
उम्मीदवार नीचे नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण देख सकते हैं-
- नीट एमडीएस परिणाम 2024
- बीडीएस (1, 2 और 3 व्यावसायिक परीक्षा) की मार्कशीट
- नीट एमडीएस एडमिट कार्ड
- बीडीएस डिग्री प्रमाणपत्र या प्रोविजनल प्रमाणपत्र
- संस्थान के प्रमुख से प्रमाणपत्र, जिसमें पुष्टि हो कि उम्मीदवार ने 30 जून तक इंटर्नशिप पूरी की है
- एमसीआई या एसएमसी द्वारा जारी स्थायी या प्रोविजनल पंजीकरण प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाण के लिए हाई स्कूल/हायर सेकेंडरी प्रमाणपत्र/जन्म तिथि
- एक फोटो प्रमाण पत्र
- सक्षम प्राधिकारी द्वारा अंग्रेजी या हिंदी में जारी एससी, एसटी प्रमाणपत्र
- प्राधिकरण द्वारा जारी ओबीसी प्रमाणपत्र। ओबीसी उम्मीदवारों को क्रीमी लेयर से संबंधित नहीं होना चाहिए
- केवल मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाणपत्र
NEET MDS 2024 Counselling: सीट अलॉटमेंट करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन की जांच कर सकते हैं-
- आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर, 'MDS' अनुभाग पर क्लिक करें।
- अब 'Final Result for MDS Stray Vacancy Round 2024' लिंक खोलें।
- सीट अलॉटमेंट की स्थिति जांचे और पृष्ठ को डाउनलोड करें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CLAT Exam 2025: भारत के टॉप एनएलयू में एडमिशन के लिए श्रेणीवार क्लैट कटऑफ जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज