NEET MDS 2025 Registration: नीट एमडीएस रजिस्ट्रेशन विंडो कल natboard.edu.in पर होगी बंद, परीक्षा 19 अप्रैल को

नीट एमडीएस 2025 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 14 से 17 मार्च तक अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे।

नीट एमडीएस 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च को बंद कर दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट एमडीएस 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मार्च को बंद कर दी जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 9, 2025 | 05:55 PM IST

नई दिल्ली: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से कल यानी 10 मार्च को नीट एमडीएस 2025 (NEET MDS 2025) के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर दी जाएगी। पात्र कैंडिडेट एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर नीट एमडीएस 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - एमडीएस 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 3500 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा। वहीं, नीट एमडीएस 2025 रजिस्ट्रेशन के लिए रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों से 2500 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।

नीट एमडीएस 2025 के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार 14 मार्च से 17 मार्च, 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे। फोटो, हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान वाले अपूर्ण/गलत फोटो में सुधार करने के लिए फाइनल एडमिट विंडो 27 मार्च से 31 मार्च तक खुली रहेगी।

Also readNEET UG 2025 Correction Window: नीट यूजी आवेदन फॉर्म में आज से neet.nta.nic.in पर करें सुधार, अंतिम तिथि जानें

नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी 2025 परीक्षा 19 अप्रैल को एक ही दिन और एक ही सत्र में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। नीट एमडीएस 2025 एग्जाम में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट के लिए NEET MDS एडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा।

नीट एमडीएस 2025 परीक्षा पैटर्न के अनुसार, नीट एमडीएस पेपर में कुल 240 प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग (¼) का भी प्रावधान है। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

NEET MDS Registration 2025 Last Date: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके NEET MDS 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, NEET MDS 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण के साथ पंजीकरण करें और लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications