NEET SS 2024: नीट एसएस परीक्षा पैटर्न में दो नए बदलाव, परीक्षा तिथि ; सिलेबस

NEET SS 2024 के लिए पात्रता मानदंड वही रहेगा। नीट एसएस 2024 उम्मीदवारों के पास संबंधित विशेषज्ञता में स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी/एमएस/डीएनबी) होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया भी काफी हद तक अपरिवर्तित है।

नीट एसएस 2024 एडमिट कार्ड ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा  (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
नीट एसएस 2024 एडमिट कार्ड ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Saurabh Pandey | October 13, 2024 | 03:50 PM IST

नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन मेडिकल साइंस (एनबीईएमएस) ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा -सुपर स्पेशलिटी (नीट एसएस) 2024 के परीक्षा पैटर्न में दो नए बदलाव किए हैं। एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर प्रकाशित अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा में दो अलग-अलग विषय शामिल होंगे। इनमें डीएम/डॉएनबी मेडिकल ऑन्कोलॉजी और डीएम/डीआरएनबी क्रिटिकल केयर मेडिसिन शामिल है।

नए पैटर्न का उद्देश्य परीक्षा संरचना को सरल बनाना और इसे अधिक केंद्रित बनाना है। NEET SS भारत में विभिन्न DM/MCh और DNB सुपर-स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्यता परीक्षा है। NEET SS 2024 का आयोजन 29 और 30 मार्च 2025 को किया जाना है। परीक्षा का फाइनल कार्यक्रम और सूचना बुलेटिन उचित समय पर natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जारी किया जाएगा।

NEET SS 2024: नीट एसएस में संशोधन

बोर्ड की तरफ से पेश किए गए दो बदलाव निम्नलिखित हैं।

  • डीएम/डीआरएनबी मेडिकल ऑन्कोलॉजी में प्रवेश के लिए एक अलग प्रश्न पत्र समूह (मेडिकल ऑन्कोलॉजी ग्रुप) होगा। इस समूह के पेपर में प्रश्न विशेष रूप से मेडिकल ऑन्कोलॉजी के विषयों से होंगे।
  • डीएम/डीआरएनबी क्रिटिकल केयर मेडिसिन में प्रवेश के लिए एक अलग प्रश्न पत्र समूह (क्रिटिकल केयर मेडिसिन ग्रुप) होगा। इस समूह के पेपर में प्रश्न विशेष रूप से क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विषयों से होंगे।

NEET SS 2024: एडमिट कार्ड

जो उम्मीदवार एनबीई द्वारा तय समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी करते हैं, उन्हें नीट एसएस एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। नीट एसएस 2024 एडमिट कार्ड ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा और उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के लिए लॉगिन करना होगा। एडमिट कार्ड में व्यक्तिगत विवरण और महत्वपूर्ण जानकारी जैसे परीक्षा की तारीख, समय, केंद्र का नाम और उसका पता और दिशानिर्देश शामिल होगा।

NEET SS 2024: परीक्षा पैटर्न

NEET SS 2024 परीक्षा, एक ग्रुप-आधारित परीक्षा कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह और शाम की पाली में आयोजित की जाएगी। NEET SS प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न होते हैं और समय अवधि 2.5 घंटे होती है।

Also read NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी काउंसलिंग अटकी; NBE कठघरे में, 4 वजहों से होगी छात्रों को दिक्कत

NEET SS क्या है?

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशलिटी (नीट एसएस) पाठ्यक्रम विभिन्न DM/ MCh और DNB पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है। यह मेडिकल सुपर स्पेशलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक क्वालीफाइंग-कम-रैंकिंग परीक्षा है। भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 2016 के अनुसार, इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई अन्य प्रवेश परीक्षा मान्य नहीं है। NEET SS प्रतिवर्ष दो दिनों और दो स्लॉट की अवधि के लिए कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित किया जाता है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications