NEET PG Result Cancelled: एनबीईएमएस ने 22 उम्मीदवारों का नीट पीजी का रिजल्ट रद्द किया, जानें लिस्ट

Saurabh Pandey | October 10, 2025 | 08:46 AM IST | 1 min read

बोर्ड ने यह भी कहा है कि प्रभावित अभ्यर्थियों के पिछले वर्षों और इस वर्ष के स्कोरकार्ड अब अमान्य हैं और उनका उपयोग रोजगार, पीजी प्रवेश या किसी भी उच्च शिक्षा के उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता है।

नीट पीजी रद्द परिणाम सूची की पीडीएफ जारी कर दी गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)
नीट पीजी रद्द परिणाम सूची की पीडीएफ जारी कर दी गई है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने 22 उम्मीदवारों का नीट पीजी परिणाम 2025 रद्द कर दिया है। बोर्ड ने अयोग्य छात्रों की सूची भी जारी की है। कुल 22 छात्रों में से इस वर्ष सबसे ज़्यादा 13 उम्मीदवारों के नीट पीजी परिणाम मुख्य रूप से अनुचित साधनों के इस्तेमाल के कारण रद्द हुए हैं।वर्ष 2024 के 3, 2023 के 4 और 2021 और 2022 के एक-एक उम्मीदवार को अयोग्य घोषित किया गया है।

नीट पीजी रद्द परिणाम सूची की पीडीएफ जारी कर दी गई है। इस सूची में प्रत्येक उम्मीदवार का रोल नंबर, नाम, NEET PG परिणाम स्थिति, सत्र और अयोग्यता का कारण शामिल है।

बोर्ड ने घोषणा की है कि अगर कोई भी परीक्षार्थी नौकरी, पंजीकरण, काउंसलिंग या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अपना परिणाम/स्कोरकार्ड प्रस्तुत करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 2.42 लाख उम्मीदवारों में से 1,28,116 (1.28 लाख) योग्य घोषित किए गए। परीक्षा पारदर्शिता पर कानूनी जांच और उत्तर कुंजी सहित पूर्ण प्रश्नपत्रों की मांग वाली याचिका के कारण एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग कार्यक्रम 2025 की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।

Also read Jharkhand Paramedical Counselling 2025: झारखंड पैरामेडिकल राउंड 2, 3 काउंसलिंग शेड्यूल जारी, शुल्क, दस्तावेज

FMGE Result Cancelled: 11 एफएमजीई रिजल्ट रद्द

एनीटी पीजी उम्मीदवारों के साथ NBEMS ने 2021 और 2025 के बीच विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा (FMGE) में बैठने वाले 11 छात्रों की उम्मीदवारी भी रद्द कर दी है। इन उम्मीदवारों को भी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते पाया गया था। इस वर्ष पास प्रतिशत में तेज गिरावट दर्ज की। जून 2025 सत्र में 18.61% की उत्तीर्ण दर दर्ज की गई, जो पिछले वर्ष से लगभग 11% अंक कम थी।

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications