NEET PG 2025 Exam Calender: नीट पीजी परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें कब-कौन सा एग्जाम, पात्रता मानदंड; पेपर पैटर्न
Saurabh Pandey | December 30, 2024 | 04:27 PM IST | 3 mins read
मेडिकल में एमडी, एमएस या पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रम करने के इच्छुक लोगों के लिए नीट पीजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है। परीक्षा के परिणाम एक सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में सीटों का आवंटन निर्धारित करेंगे।
नई दिल्ली : नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने NEET PG 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है। एनबीईएमएस की तरफ से जारी परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक नीट पीजी परीक्षा 15 जून, 2025 को आयोजित की जाएगी। NEET PG परीक्षा भारत के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश चाहने वाले मेडिकल स्नातकों के लिए एक प्रवेश परीक्षा है।
आधिकारिकअधिसूचना के अनुसार, परीक्षा पिछले वर्षों की तरह ही होगी, जिसमें उम्मीदवारों को समय सीमा के भीतर बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) पूरे करने होंगे। एनबीईएमस आने वाले महीनों में आवेदन प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और पात्रता मानदंड सहित विस्तृत अधिसूचना जारी करेगा।
उम्मीदवारों के लिए अपनी इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित है। यह समयरेखा नीट पीजी परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्हें परीक्षा में बैठने से पहले इस आवश्यकता को पूरा करना होगा।
NEET-PG 2025: एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर
परीक्षा का नाम |
परीक्षा तिथि |
---|---|
बीडीएस ग्रेजुएट्स के लिए फॉरेन डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (FDST) |
12 जनवरी 2025 |
एफएनबी पाठ्यक्रमों के लिए फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (एफएटी) - 2023 प्रवेश सत्र |
12 जनवरी 2025 |
डीएनबी (ब्रॉड स्पेशलिटी) फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा - अक्टूबर 2024 |
जनवरी/फरवरी 2025 |
DrNB (सुपरस्पेशलिटी) फाइनल थ्योरी एग्जामिनेशन - जनवरी 2025 |
17, 18 और 19 जनवरी 2025 |
नीट-एमडीएस 2025 |
31 जनवरी 2025 |
एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा - दिसंबर 2024 |
फरवरी/मार्च 2025 |
एमडीएस और पीजी डिप्लोमा स्नातकों के लिए एफडीएसटी 2024 |
9 फरवरी 2025 |
फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2024 |
16 फरवरी 2025 |
डीएनबी-पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (पीडीसीईटी) 2025 |
23 फरवरी 2025 |
एफएनबी एग्जिट परीक्षा 2024 |
मार्च/अप्रैल 2025 |
DrNB (सुपरस्पेशलिटी) अंतिम प्रैक्टिकल परीक्षा - जनवरी 2025 |
मार्च/अप्रैल/मई 2025 |
नीट एसएस 2024 |
29 और 30 मार्च 2025 |
नीट पीजी 2025 |
15 जून 2025 |
NEET PG 2025: आवेदन शुल्क
नीट पीजी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 4250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
NEET PG 2025: पात्रता मानदंड
- नीट पीजी 2025 परीक्षा के लिए पात्र होने लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस डिग्री या प्रोविजनल एमबीबीएस सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
- उम्मीदवारों के पास 1 वर्ष की ऑन-साइट इंटर्नशिप होनी चाहिए।
- इंटर्नशिप 11 अगस्त, 2025 से पहले पूरी करनी होगी।
- NEET PG 2025 परीक्षा के लिए आयु सीमा कोई प्रतिबंध नहीं है।
NEET PG 2025: परीक्षा टाइमिंग्स, पेपर पैटर्न
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर NEET PG 2025 कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं। नीट पीजी परीक्षा में 3 घंटे और 30 मिनट की समयावधि के लिए कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। NEET PG परीक्षा कुल 800 अंकों की होती है। एनबीईएमएस पंजीकृत उम्मीदवारों को नीट पीजी प्रवेश पत्र जारी करेगा। अभ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
NEET PG 2025: मार्किंग स्कीम
नीट पीजी मार्किंग स्कीम के तहत प्रत्येक सही उत्तर के लिए +4 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए -1 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। यदि उम्मीदवार प्रश्न का उत्तर न देने का विकल्प चुनता है तो कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
NEET PG क्या है?
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पोस्ट-ग्रेजुएशन यानी नीट पीजी पूरे देश में एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन), एमएस (मास्टर ऑफ सर्जरी) और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों की पात्रता सुनिश्चित करने के लिए आयोजित की जाने वाली एक परीक्षा है। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) प्रतिवर्ष कंप्यूटर आधारित प्रारूप में इस परीक्षा का आयोजन करता है।
इससे पहले अखिल भारतीय स्नातकोत्तर मेडिकल प्रवेश परीक्षा (एआईपीजीएमईई) आयोजित की जाती थी। सीट आवंटन और काउंसलिंग प्रक्रियाओं की देखरेख स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) द्वारा की जाती है।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें