JIPMAT Result 2025: जिपमैट रिजल्ट exams.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

एनटीए ने जिपमैट रिजल्ट 2025 जारी करने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। जिपमैट फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से उत्तपृर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए ने जिपमैट रिजल्ट 2025 जारी करने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनटीए ने जिपमैट रिजल्ट 2025 जारी करने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | May 24, 2025 | 03:15 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू में जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT) 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT के माध्यम से अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

एनटीए ने जिपमैट रिजल्ट 2025 जारी करने के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी है। जिपमैट फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से उत्तपृर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

JIPMAT-2025 Result: रिजल्ट डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/JIPMAT/ पर जाएं।
  • होमपेज पर JIPMAT-2025 स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको JIPMAT 2025 लॉगिन पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • अब आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा कोड सहित अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • JIPMAT 2025 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • JIPMAT स्कोरकार्ड को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करने के लिए सेव पर क्लिक करें।
  • अब आईआईएम प्रवेश प्रक्रिया के लिए स्कोरकार्ड का प्रिंटआउट लें।

JIPMAT-2025 Result: जिपमैट स्कोरकार्ड वैलिडिटी

जिपमैट परीक्षा परिणाम की वैधता केवल वर्तमान प्रवेश वर्ष यानी 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए होगी और इसे प्रवेश के अगले सत्र के लिए आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। एनटीए संयुक्त एकीकृत कार्यक्रम प्रबंधन प्रवेश परीक्षा (जेआईपीएमएटी) स्कोरकार्ड जारी करेगी।

जिपमैट रिजल्ट की दोबारा जांच/पुनर्मूल्यांकन/री-टोटलिंग करने का कोई प्रावधान नहीं है और इस संबंध में कोई प्रश्न स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Also read IIT Mandi Admission 2025: आईआईटी मंडी ने एकीकृत एमबीए कार्यक्रम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 जून तक बढ़ाई

JIPMAT-2025 Result: कट-ऑफ स्कोर

जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम कट-ऑफ स्कोर हासिल किया है, उन्हें चयन प्रक्रिया के अगले चरणों के लिए आईआईएम जम्मू और आईआईएम बोधगया द्वारा ईमेल के माध्यम से संपर्क किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए इनविटेशन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे जाएंगे।

जिपमैट रिजल्ट जारी होने के बाद एनटीए द्वारा आईआईएम बोधगया और आईआईएम जम्मू में प्रवेश के लिए स्कोरकार्ड का उपयोग किया जाएगा। आईआईएम अपनी अंतिम मेरिट सूची तैयार करेंगे।

जॉइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट यानी जिपमैट 26 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 65 शहरों (भारत के बाहर 01 शहर सहित) में 94 केंद्रों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 14538 पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें से 12939 उम्मीदवार उपस्थित हुए।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications