NRRMS Recruitment 2024: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी में 3,825 पदों पर निकली भर्ती की गई स्थगित

Abhay Pratap Singh | April 4, 2024 | 02:37 PM IST | 1 min read

लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के तुरंत बाद नेशनल रूरल रीक्रिएशन मिशन सोसायटी द्वारा भर्ती प्रक्रिया पुनः शुरू की जाएगी।

एनआरआरएमएस भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनआरआरएमएस भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी (एनआरआरएमएस) ने 3,825 रिक्ति पदों पर होने वाली भर्ती स्थगित कर दी है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 16 मार्च 2024 से शुरू कर दी गई थी। वहीं, उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की गई थी।

एनआरआरएमएस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवार स्थगित से संबंधित नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाकर देख सकते हैं। आवेदन के लिए अनारक्षित श्रेणी के कैंडिडेट से 350 रुपये लिए गए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये था।

जारी सूचना में कहा गया कि आगामी आम चुनाव और चल रही आचार संहिता के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने आवश्यकता प्रक्रिया को रोकने के लिए सूचित किया है। चुनाव के समापन के तुरंत बाद भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। किसी भी पूछताछ के लिए अभ्यर्थी ईमेल आईडी nrrmsofficial@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Also readNRRMS Recruitment 2024: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 3825 पदों पर करेगा भर्ती

आवेदन के लिए उम्मीदवारों से पद के अनुसार शैक्षिक योग्यता कक्षा 12वीं/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन या डिप्लोमा मांगी गई थी। इसके अलावा अलग-अलग पद के अनुसार कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 18, 21 और 23 वर्ष होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु 43 वर्ष तय की गई थी।

नेशनल रूरल रीक्रिएशन मिशन सोसायटी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाना था। एनआरआरएमएस के विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 27,450 रुपये से 31,760 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

NATIONAL RURAL RECREATION MISSION SOCIETY Recruitment 2024: अधिसूचना देखें

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आसानी से परीक्षा स्थगित करने के संबंध में जारी नोटिफिकेशन देख सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाएं।
  • फिर DOMICILE STATE सिलेक्ट करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर NRRMS परीक्षा स्थगित के संबंध में नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
  • नवीनतम अपडेट के लिए कैंडिडेट NRRMS की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications