NRRMS Recruitment 2024: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी कंप्यूटर ऑपरेटर समेत 3825 पदों पर करेगा भर्ती

नेशनल रूरल रीक्रिएशन मिशन सोसायटी भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पद के अनुसार न्यूनतम आयु अलग-अलग तय की गई है।

एनआरआरएमएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क 350 और 250 रुपये है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एनआरआरएमएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क 350 और 250 रुपये है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | March 19, 2024 | 06:43 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय ग्रामीण मनोरंजन मिशन सोसायटी (एनआरआरएमएस) द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर, तकनीकी सहायक और मल्टी टास्किंग ऑफिशियल समेत 3,825 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर उम्मीदवार के लिए 16 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

एनआरआरएमएस भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की गई है। नेशनल रूरल रीक्रिएशन मिशन सोसायटी में रिक्त पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए।

Background wave

सामान्य, ओबीसी, एमओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 350 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी और बीपीएल श्रेणी के आवेदकों को 250 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। उम्मीदवार आवेदन करते समय शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग के माध्यम से कर सकते हैं।

नेशनल रूरल रीक्रिएशन मिशन सोसायटी भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पद के अनुसार न्यूनतम आयु 18, 21 और 23 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 43 वर्ष निर्धारित की गई है। वहीं, उम्मीदवार कक्षा 12वीं/ ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा किया हो। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Also readIGNOU Admission 2024: इग्नू एडमिशन रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन, इन स्टेप से करें आवेदन

इस भर्ती अभियान के तहत एनआरआरएमएस द्वारा कुल 3,825 रिक्तियों में से कंप्यूटर ऑपरेटर के 717 पद, फील्ड को-ऑर्डिनेटर के 698 पद, फैसिलिटेटर्स के 613 पद, एमआईएस असिस्टेंट के 517 पद और मल्टी टास्किंग ऑफिशियल के 479 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा एमआईएस मैनेजर के 348 पद, डाटा मैनेजर के 213 पद, तकनीकी सहायक के 110 पद, लेखा अधिकारी के 78 पद और डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिस के 52 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

NRRMS Recruitment 2024 Application: आवेदन करें

उम्मीदवार निम्मलिखित चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं:

  • एनआरआरएमएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.nrrmsvacancy.in पर जाएं।
  • फिर DOMICILE STATE का चयन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें।
  • निर्देश पढ़ें और ‘APPLY-Click Here to Apply’ पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications