डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
Saurabh Pandey | April 4, 2024 | 01:08 PM IST
नई दिल्ली : डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (DRRMLIMS) लखनऊ की तरफ से नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। मेडिकल क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा कर चुके उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर है। नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2024 तक है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट drrmlims.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के माध्यम से 665 रिक्तियों को भरा जाना है। कैटेगरीवाइज रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-
डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
उम्मीदवारों के पास बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग या बी.एससी. अथवा बी.एससी. (पोस्ट सर्टिफिकेट, पोस्ट बेसिक सर्टिफिकेट नर्सिंग) जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही दो वर्ष का अनुभव भी होना चाहिए। भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त, नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकरण होना चाहिए।
अनारक्षित, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है। एससी, एसटी के लिए आवेदन शुल्क 708 रुपये है, जबकि पीएच (दिव्यांग) उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से करना होगा।