एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा की परीक्षा और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पाठ्यक्रम उत्तीर्ण होना चाहिए।
Saurabh Pandey | April 3, 2024 | 03:45 PM IST
नई दिल्ली : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार एसईसीआर की आधिकारिक वेबसाइट secr. Indianrailways.gov.in के माध्यम से इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 1 मई तक है।
एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2024 के तहत 1113 पदों पर भर्तियां की जानी है। इनमें डीआरएम ऑफिस रायपुर मंडल में 844 रिक्तियां भरी जानी है, जबकि वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर में 269 रिक्तियां भरी जाएंगी। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं।
वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर की रिक्तियां