Abhay Pratap Singh | December 24, 2024 | 02:56 PM IST | 1 min read
नाल्को गैर-कार्यकारी भर्ती 2024 के तहत आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 21 जनवरी, 2025 तय की गई है।
नई दिल्ली: नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम में विभिन्न गैर-कार्यकारी (Non-Executive) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। एनएएलसीओ गैर-कार्यकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2024 से आधिकारिक वेबसाइट mudira.nalcoindia.co.in के माध्यम से शुरू होगी।
नाल्को गैर-कार्यकारी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी, 2025 को शाम 6 बजे तय की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत फिटर, ऑपरेटर, लैब तकनीशियन, भूविज्ञानी सहित अन्य गैर-कार्यकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। एनएएलसीओ नॉन-एग्जिक्यूटिव भर्ती 2024 के माध्यम से कुल 518 पदों को भरा जाएगा।
सामान्य/ ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को नाल्को भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी सहित आरक्षण श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है। उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27, 28 और 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 21 जनवरी, 2025 तक की जाएगी।
लेबोरेटरी पद के लिए उम्मीदवार केमिस्ट्री में बीएससी (ऑनर्स) होना चाहिए। अन्य पदों के लिए संबंधित ट्रेड में आईटीआई और कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना की जांच कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से एनएएलसीओ भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं: