MPPSC MO Recruitment 2024: एमपी में चिकित्सा अधिकारी के 895 पदों पर भर्ती शुरू, mppsc.mp.gov.in से करें आवेदन

मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को ग्रेड पे 5400 के तहत 15600 रुपये से 39600 रुपये तक वेतन मिल सकता है। चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दो वर्ष की परीवीक्षा अवधि के लिए होगी।

मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दो वर्ष की परीवीक्षा अवधि के लिए होगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति दो वर्ष की परीवीक्षा अवधि के लिए होगी। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | August 30, 2024 | 03:51 PM IST

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने चिकित्सा अधिकारी पदों पर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 30 अगस्त से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर, 2024 तक है।

एमपीपीएससी चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024 आवेदक 50 रुपये का शुल्क देकर 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक अपने आवेदन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 895 मेडिकल ऑफिसर पदों को भरना है।

Background wave

MPPSC MO Recruitment 2024: आयुसीमा

एमपीपीएससी चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2025 को 21 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

MPPSC MO Recruitment 2024: कैटेगरी वाइज रिक्तियों का विवरण

एमपीपीएससी चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024 के तहत कुल 895 रिक्तियों को भरा जाना है। रिक्तियों का विवरण नीचे देख सकते हैं-

  • अनारक्षित - 151 पद
  • ओबीसी - 151 पद
  • एससी - 90 पद
  • एसटी - 421 पद
  • ईडब्ल्यूएस - 82 पद

MPPSC MO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एमपी चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले राज्य के एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये लागू है।

MPPSC MO Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

एमपीपीएससी चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

Also read Rajasthan CET 2024 Notification: राजस्थान सीईटी इंटरमीडिएट लेवल के लिए नोटिफिकेशन जारी, 2 सितंबर से पंजीकरण

MPPSC MO Recruitment 2024: आवेदन का तरीका

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन करें टैब पर क्लिक करें।
  • अब मेडिकल ऑफिसर 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • अब आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications