MPPSC CSE Admit Card 2025: एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड mppsc.mp.gov.in पर जारी

एमपीपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और वेरीफिकेशन कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | February 11, 2025 | 01:55 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से एमपीपीएससी सीएसई प्री एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपीपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और वेरीफिकेशन कोड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एमपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्र का विवरण और परीक्षा तिथि व समय जैसे विवरण शामिल हैं।

राज्‍य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 16 फरवरी को पूरे मध्य प्रदेश में किया जाएगा। स्टेट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए सीएसई हाल टिकट एक अनिवार्य दस्तावेज है। बिना वैध हाल टिकट के उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Also readMPPSC Recruitment 2025: एमपी पीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 27 फरवरी से शुरू होगा आवेदन

एमपीपीएससी सीएसई 2025 एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एक सरकारी पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट/ पैन कार्ड/ पहचान पत्र/ आधार कार्ड आदि लाना होगा। एसएसई प्रीलिम्स 2025 में उत्तीर्ण कैंडिडेट ही राज्‍य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे।

सीएसई भर्ती परीक्षा के माध्यम से राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला प्रमुख, आबकारी उप निरीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त, विकास खंड अधिकारी सहित कुल 158 रिक्तियां भरी जानी हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एमपीपीएससी की वेबसाइट पर नोटिफिकेशन की जांच कर सकते हैं।

MPPSC Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें?

एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं और होमपेज पर ‘एडमिट कार्ड - राज्य सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025’ लिंक पर क्लिक करें। अब लॉगिन विंडों में आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सत्यापन कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। एमपीपीएससी सीएसई एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications