जेएसी कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक और जेएसी कक्षा 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
Abhay Pratap Singh | February 11, 2025 | 11:48 AM IST
नई दिल्ली: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की ओर से आज यानी 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए बोर्ड की परीक्षाएं शुरू कर दी गई हैं। जेएसी बोर्ड परीक्षा 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी। झारखंड बोर्ड एग्जाम में 8,00,000 विद्यार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
जेएसी के अनुसार, झारखंड बोर्ड परीक्षा 2025 में माध्यमिक और इंटर के 7,84,028 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। जेएसी की ओर से बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य भर में 2,086 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेएसी मैट्रिक बोर्ड एग्जाम सुबह की पाली में और जेएसी इंटर बोर्ड एग्जाम दोपहर की पाली में कराई जाएगी।
जानकारी के अनुसार, झारखंड माध्यमिक परीक्षा के लिए 4,33,890 छात्रों की परीक्षा 1297 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। वहीं, इंटरमीडिएट के 3,50,130 स्टूडेंट्स की परीक्षा राज्य में बनाए गए 789 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। झारखंड इंटरमीडिएट के तीनों स्ट्रीम में सबसे अधिक छात्र ऑर्ट्स स्ट्रीम में हैं।
जेएससी बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 कला संकाय में 2,28,832 विद्यार्थी, विज्ञान संकाय में 99,131 छात्र और कॉमर्स संकाय में 22,175 स्टूडेंट शामिल होंगे। जेएसी कक्षा 10वीं की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक और जेएसी कक्षा 12वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी।
झारखंड बोर्ड डेट शीट 2025 के अनुसार, 11 फरवरी को पहली पाली में मैट्रिक के छात्रों के लिए व्यावसायिक विषय और आईटीआई की परीक्षा तथा दूसरी पाली में इंटर के तीनों स्ट्रीम के छात्रों के लिए वोकेशनल विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए jac.jharkhand.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा कक्षा 10वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 4 मार्च से 20 मार्च तक संबंधित विद्यालयों में आयोजित की जाएंगी। वहीं, कक्षा 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं साइंस, ऑर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए दोनों शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। बता दें कि, जेएएसी बोर्ड एग्जाम में उपस्थित होने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड ले जाना होगा।