इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपीपीजीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 17, 2024 | 08:48 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (एमपीपीजीसीएल) में जूनियर इंजीनियर, स्टाफ नर्स, असिस्टेंट, ड्रग को-ऑर्डिनेटर सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एमपीपीजीसीएल भर्ती 2024 के तहत कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mppgcl.mp.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल 2024 से शुरू की गई है। इन पदों पर उम्मीवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा।
अनारक्षित और अन्य राज्य के लिए उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है। जबकि मध्य प्रदेश राज्य के एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट को 600 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। नोटिस में कहा गया कि एक बार शुल्क का भुगतान होने के बाद किसी भी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, अनारक्षित महिला आवेदकों की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।
जूनियर इंजीनियर पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास डिप्लोमा/ बीई/ बीटेक की डिग्री होना चाहिए। वहीं, किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में एएमआईई की डिग्री हो। पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। पात्रता मानदंड संबंधित अधिक जानकारी के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 191 रिक्त पद भरे जाएंगे। सीबीटी परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। सीबीटी परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित होगी, जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 32,800 रुपये से 1,03,600 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।