Saurabh Pandey | May 28, 2024 | 12:03 PM IST | 2 mins read
एमपी पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 2 जून को अपने आवेदन पत्र सुधार कर सकेंगे।
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) की तरफ से पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (एडीडीईटी) 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का आज यानी 28 मई आखिरी दिन है। जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इन रिक्तियों के लिए आवेदन न किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov पर जाकर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
एमपी पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 28 मई तक आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं, जबकि 2 जून को अपने आवेदन पत्र सुधार कर सकेंगे।
मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। प्राधिकरण के नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
एमपीईएसबी एडीडीईटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क और 60 रुपये एमपीआनलाइन पोर्टल शुल्क के रूप में 60 रुपये कुल मिलाकर 460 रुपये देना होगा। एमपी रिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क और एमपीआनलाइन पोर्टल शुल्क के रूप में 60 रुपये देना होगा। कुल मिलाकर 260 रुपये देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान एमपी ऑनलाइन कियोस्क पर नकद माध्यम से करें या केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग से करना होगा।
एमपीईएसबी की तरफ से पशुपालन एवं डेयरी प्रौद्योगिकी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा 27 जून को दो पालियों में सुबह 9.00 बजे से 11.00 बजे और दोपहर 3.00 बजे और शाम 5.00 बजे आयोजित होने वाली है। परीक्षा का एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले जारी किया जाएगा।