Abhay Pratap Singh | February 5, 2024 | 08:30 PM IST | 1 min read
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कक्षा 10वीं के हिंदी प्रश्नपत्र वायरल मामले में साइबर पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लेते हुए एफआईआर दर्ज की है।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज यानी 5 फरवरी से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू कर दी गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कक्षा 10वीं के हिंदी विषय का प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद बोर्ड ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा का वायरल हिंदी प्रश्न-पत्र पूर्णतः भ्रामक और फर्जी है।
प्रशासन ने कहा कि छात्रों को गुमराह करने और भ्रामक जानकारी फैलाने वाले पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, साइबर पुलिस ने मामले में 5 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। मंडल ने छात्रों से भ्रामक और फर्जी खबरों से दूर रहने की अपील की है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाईस्कूल/ हायर सेकेंडरी की परीक्षा 5 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 5 फरवरी को पेपर शुरू होने से पहले इंदौर जिले में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कक्षा 10वीं के हिंदी विषय का पेपर वायरल हो रहा था।
Also readMP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, आवश्यक दिशा निर्देश पढ़ें
वायरल पेपर को फर्जी बताते हुए एक अधिकारी ने कहा कि वायरल प्रश्नपत्र मंडल द्वारा बनाए गए हाईस्कूल के हिंदी प्रश्नपत्र से मेल नहीं खाता है। असामाजिक तत्वों ने हिंदी का फर्जी पेपर वायरल कर छात्रों को गुमराह करने का काम किया है।
एमपीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए इंदौर जिले में 137 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 21 एग्जाम सेंटर को संवेदनशील घोषित किया गया है। वहीं, 10वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 49 हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।
यूनियन बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankofindia.co.in के माध्यम से अभ्यर्थी 23 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में कराए जाने की संभावना है।
Abhay Pratap Singh