Abhay Pratap Singh | February 5, 2024 | 12:42 PM IST | 1 min read
एमपीबीएसई द्वारा पहले दिन 5 फरवरी को कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय का पेपर आयोजित किया गया। परीक्षा का समापन 28 फरवरी 2024 को एनएसक्यूएफ पेपर से होगा।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने आज यानी 5 फरवरी से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू कर दिया है। एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।
एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा पहले दिन 5 फरवरी को हिंदी विषय के पेपर से शुरू होगी। इसके बाद 7 फरवरी को उर्दू विषय का पेपर और 9 फरवरी को संस्कृत विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा। वहीं, कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी को राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) पेपर के साथ समाप्त होगी।
बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र के बिना एग्जाम सेंटर में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र निम्मलिखित बातों का ध्यान जरूर रखें:
राजस्थान लोक सेवा आयोग इस भर्ती अभियान के तहत संस्कृत शिक्षा विभाग में 6 विषयों के लिए 347 वरिष्ठ शिक्षकों की भर्ती करेगा। उम्मीदवार 6 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh