MP Board Exam 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा आज से शुरू, आवश्यक दिशा निर्देश पढ़ें

एमपीबीएसई द्वारा पहले दिन 5 फरवरी को कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए हिंदी विषय का पेपर आयोजित किया गया। परीक्षा का समापन 28 फरवरी 2024 को एनएसक्यूएफ पेपर से होगा।

एमपीबीएसई 7 फरवरी को कक्षा 10 के छात्रों के लिए उर्दू विषय का पेपर आयोजित करेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)एमपीबीएसई 7 फरवरी को कक्षा 10 के छात्रों के लिए उर्दू विषय का पेपर आयोजित करेगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | February 5, 2024 | 12:42 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) ने आज यानी 5 फरवरी से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरू कर दिया है। एमपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षाएं प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

एमपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा पहले दिन 5 फरवरी को हिंदी विषय के पेपर से शुरू होगी। इसके बाद 7 फरवरी को उर्दू विषय का पेपर और 9 फरवरी को संस्कृत विषय का पेपर आयोजित किया जाएगा। वहीं, कक्षा 10 की परीक्षाएं 28 फरवरी को राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) पेपर के साथ समाप्त होगी।

Background wave

बोर्ड ने कक्षा 10 के छात्रों के लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया है। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र ले जाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र के बिना एग्जाम सेंटर में विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Also readHPBOSE Date Sheet 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 10वीं, 12वीं की डेटशीट में किया बदलाव, यहां देखें पूरी डिटेल

एमपीबीएसई 2024 कक्षा 10 परीक्षा: आवश्यक गाइडलाइन

परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र निम्मलिखित बातों का ध्यान जरूर रखें:

  1. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम शुरू होने से पहले पहुंचना अनिवार्य है।
  2. परीक्षा कक्ष में छात्रों को पेन, पेंसिल व नीली या काली स्याही पेन सहित स्टेशनरी का सामान ले जाने की अनुमति होगी।
  3. एमपी बोर्ड परीक्षा केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
  4. इलेक्ट्रिक डिवाइस के साथ पकड़े जाने पर छात्र को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications