MP TET Result 2024: मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा रिजल्ट esb.mp.gov.in पर घोषित, जानें डाउनलोड प्रक्रिया

एमपी टीईटी रिजल्ट 2025 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) का उपयोग करना होगा।

एमपी टेट 2025 रिजल्ट डाउनलोड या चेक करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपी टेट 2025 रिजल्ट डाउनलोड या चेक करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 5, 2025 | 12:25 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) ने प्राथमिक विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा (एमपी टेट) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर अपना मध्य प्रदेश टीईटी परीक्षा रिजल्ट देख सकते हैं। एमपी टेट 2025 रिजल्ट डाउनलोड या चेक करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

एमपी टीईटी रिजल्ट 2025 की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) का उपयोग करना होगा। एमपी टेट परीक्षा पिछले साल 2024 में 10 से 30 नवंबर के बीच आयोजित हुई।

एमपी टीईटी परीक्षा राज्य में प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की योग्यता के लिए होती है। परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार न्यूनतम अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है।

MP TET Result 2024: एमपी टेट पासिंग मार्क्स

सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 60% यानि 150 में से 90 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है, जबकि एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 50% यानि 150 में से 75 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

इस मध्य प्रदेश टीईटी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी परीक्षा पास करने के बाद आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे। परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को अब दस्तावेज सत्यापन से गुजरना होगा।

Also readMP TET Varg 2 Teacher Recruitment 2025: एमपी टीईटी वर्ग 2 शिक्षक भर्ती पंजीकरण शुरू, शुल्क, परीक्षा तिथि जानें

MP TET Result 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से मध्य प्रदेश टीईटी 2025 रिजल्ट की जांच या डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • पेज पर "Latest Updates" सेक्शन में रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो खुलेगी जिसमें आवश्यक विवरण दर्ज करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट भी ले लें।
[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications