Saurabh Pandey | January 28, 2025 | 11:48 AM IST | 1 min read
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने आधिकारिक वेबसाइट पर 10,758 प्राथमिक शिक्षक और मध्य विद्यालय शिक्षक पदों के लिए रिक्तियां जारी की हैं।
नई दिल्ली : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने एमपी शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 28 फरवरी से शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी 2025 है।
एमपी टीईटी वर्ग 2 शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवार 16 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र में वांछित सुधार कर सकेंगे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने आधिकारिक वेबसाइट पर 10,758 प्राथमिक शिक्षक और मध्य विद्यालय शिक्षक पदों के लिए रिक्तियां जारी की हैं।
एमपी टीईटी वर्ग 2 शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्क के रूप में 50 रुपये और सिटीजन ऐप के माध्यम से आवेदन पत्र जमा करने वाले उम्मीदवारों को 20 रुपये का पोर्टल शुल्क देना होगा।
एमपी टीईटी वर्ग 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा 20 मार्च 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एमपी टीईटी वर्ग 2 शिक्षक भर्ती परीक्षा में 100 अंकों का प्रश्न पत्र होगा, जिसकी समय अवधि 2 घंटे होगी। सभी प्रश्नों में बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के प्रश्न होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा, जबकि गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है।
बोर्ड ने रीट लेवल 2 रिजल्ट 2022 आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया है। बोर्ड ने परीक्षा के प्रश्नपत्र से कुछ सवालों के जवाब बदल दिए हैं और कुछ सवालों को हटा भी दिया है।
Santosh Kumar