सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित / कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड के अंतर्गत केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) की रिक्तियों को क्षेत्रीय आधार पर भरा जाएगा।
Saurabh Pandey | March 5, 2025 | 10:58 AM IST
नई दिल्ली : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की तरफ से सीआईएसएफ कांस्टेबल, ट्रेड्समैन भर्ती 2025 पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जो कांस्टेबल, ट्रेड्समैन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल तक है।
सीआईएसएफ कांस्टेबल, ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 1 अगस्त 2025 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। यह भर्ती अभियान संगठन में 1161 पदों को भरेगा।
सीआईएसएफ कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, ट्रेड्समैन पदों के लिए, उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए।
सीआईएसएफ कांस्टेबल, ट्रेड्समैन पदों के लिए अनारक्षित, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिक श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 लिखित परीक्षा ओएमआर आधारित / कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड के अंतर्गत केवल अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में आयोजित की जाएंगी। कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) की रिक्तियों को क्षेत्रीय आधार पर भरा जाएगा।
सीआईएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2025 परीक्षा के किसी भी चरण के लिए प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। केद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की भर्ती वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर प्रवेश पत्रों को डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। 10 प्रतिशत रिक्तियों को वरीयता के आधार पर महिला अभ्यर्थियों से भरा जाएगा जिसके न होने पर उसे पुरुष अभ्यर्थियों द्वारा भरा जाएगा।
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को वेतन लेवल-3 के मुताबिक 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के बीच वेतन दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को उनके वेतन के अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए लागू मानदंडों के अनुसार भत्ते भी मिलेंगे।