Abhay Pratap Singh | March 4, 2025 | 04:58 PM IST | 2 mins read
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे।
नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से जल्द ही एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 की घोषणा की जाएगी। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जारी होने पर कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एसबीआई द्वारा रिजल्ट से पहले एसबीआई क्लर्क आंसर की 2025 जारी की जाएगी।
एसबीआई sbi.co.in/web/careers पर भी परिणाम जारी करेगा। बैंक ने अभी तक एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की घोषणा के लिए कोई तिथि और समय जारी नहीं किया है। एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
अधिसूचना के अनुसार, मुख्य परीक्षा मार्च/ अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा परिणाम की घोषणा मुख्य परीक्षा के आयोजन से पहले की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे। एसबीआई इस भर्ती अभियान के माध्यम से जूनियर एसोसिएट के कुल 13,735 पदों को भरेगा।
एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा में कुल 190 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया आएगा। एसबीआई क्लर्क मेन पेपर में जनरल इंग्लिश से 40 और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड और जनरल/ फाइनेंसिंग अवेयरनेस से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 22 फरवरी, 27, 28 और 1 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी। मुख्य परीक्षा के लिए रिक्तियों की संख्या के लगभग 10 गुना उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके एसबीआई क्लर्क प्रीलिम रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं: