इस भर्ती अभियान के तहत एमपी में पुलिस कांस्टेबल के कुल 7,090 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
Santosh Kumar | September 29, 2024 | 01:20 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने एमपी पुलिस भर्ती 2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा तिथि को लेकर अधिसूचना जारी की है। इसमें मुख्यालय ने एमपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की तिथि में बदलाव की घोषणा की है। 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाली यह परीक्षा अब नवंबर माह में होगी। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि परीक्षा तिथि में बदलाव बारिश के कारण हुआ है।
नोटिस में बताया गया कि 26, 27, 28 सितंबर 2024 को बारिश के कारण पुलिस आरक्षण जीडी एवं रेडियो भर्ती वर्ष 2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयार किया गया मैदान उपयुक्त नहीं था, इसलिए तिथियों में फेरबदल किया गया है।
उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी में प्राप्त अंकों के आधार पर तय किया जाएगा। इसके साथ ही उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया से भी गुजरना होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा क्रमशः 18, 19 और 20 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र, स्थान और शेष तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह जानकारी देते हुए राज्य के सीएम मोहन यादव ने भी अभ्यर्थियों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स पर एक पोस्ट जारी कर अभ्यर्थियों से यह जानकारी साझा की। सीएम मोहन यादव ने तिथियों में बदलाव और तैयारी के लिए अधिक समय मिलने पर अभ्यर्थियों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने लिखा- ‘प्रदेश के सभी युवाओं के हित में लिए गए इस निर्णय से निश्चित रूप से पुलिस कांस्टेबल भर्ती के अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा। सभी को अग्रिम शुभकामनाएं।’ इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7,090 रिक्त पदों को भरा जाएगा।