MP Olympiad Date 2025: एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा के चलते ओलंपियाड फेज 1 की डेट बदली, 18 नवंबर को एग्जाम

Santosh Kumar | October 29, 2025 | 03:29 PM IST | 1 min read

इससे पहले प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ओलम्पियाड जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय (प्रथम चरण) प्रतियोगिता 4 नवम्बर को आयोजित की जानी थी।

इस राज्य स्तरीय ओलंपियाड में कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
इस राज्य स्तरीय ओलंपियाड में कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र (आरएसकेएमपी) ने ओलंपियाड परीक्षा 2025-26 के पहले चरण की तिथि में महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। एमपी बोर्ड की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के कारण पूर्व निर्धारित तिथि को स्थगित करते हुए, अब पहला चरण 18 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय ओलंपियाड में कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे।

इससे पहले सत्र 2025-26 के लिए प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ओलम्पियाड जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय (प्रथम चरण) प्रतियोगिता 4 नवंबर को आयोजित की जानी थी।

हालांकि, कक्षा 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं उसी समय होने के कारण, परीक्षा केंद्रों पर जगह की कमी है। इसलिए, अब यह प्रतियोगिता पहले निर्धारित किए गए समयानुसार 18 नवंबर को ही आयोजित की जाएगी।

Also readMPBSE Time Table 2025-26: एमपी बोर्ड कक्षा 9 से 12 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल mpbse.nic.in पर जारी

पूर्व में जारी प्रवेश पत्र मान्य रहेंगे। अन्य सभी निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार ही रहेंगे। प्रतियोगिता के बाद, परीक्षा सामग्री 19 नवंबर, 2025 तक डाइट, भोपाल में जमा करनी होगी।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने एमपी बोर्ड कक्षा 9 से 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी जारी की है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications