MP NEET UG Counselling 2025: एमपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 संशोधित शेड्यूल जारी, मेरिट सूची, चॉइस फिलिंग डेट

Saurabh Pandey | September 15, 2025 | 06:27 PM IST | 2 mins read

नीट यूजी के लिए सीटें अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) और राज्य कोटा के माध्यम से वितरित की जाती हैं, जहां 85% सीटें राज्य सरकार के लिए और 15% सीटें एआईक्यू के लिए आरक्षित हैं। एमपी नीट यूजी के लिए काउंसलिंग कई चरणों में होती है।

मध्य प्रदेश नीट यूजी काउंसलिंग 2025 लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) द्वारा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) द्वारा एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के दूसरे राउंड का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। काउंसलिंग प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के राउंड 2 के लिए शेष रिक्तियों का प्रकाशन 16 सितंबर 2025 को किया जाएगा। दूसरे राउंड के लिए संशोधित मेरिट सूची और योग्य उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन भी 16 सितंबर को जारी होगा।

नीट यूजी के लिए सीटें अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) और राज्य कोटा के माध्यम से वितरित की जाती हैं, जहां 85% सीटें राज्य सरकार के लिए और 15% सीटें एआईक्यू के लिए आरक्षित हैं। एमपी नीट यूजी के लिए काउंसलिंग कई चरणों में होती है।

MP NEET UG Counselling 2025: काउंसलिंग राउंड

एमपी नीट यूजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया सीटों के आवंटन के लिए कई चरणों में आयोजित की जाएगी। इन चरणों में शामिल हैं-

  1. पहला काउंसलिंग राउंड
  2. दूसरा काउंसलिंग राउंड
  3. मॉप-अप राउंड (तीसरा राउंड)
  4. स्ट्रे वैकेंसी राउंड

MP NEET UG Counselling 2025: राउंड 2 काउंसलिंग शेड्यूल

काउंसलिंग कार्यक्रम
अवधि
रिक्त सीटों की सूची का प्रकाशन
16 सितंबर 2025
संशोधित मेरिट सूची एवं दूसरे चरण के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन
16 सितंबर 2025
दूसरे चरण के लिए नई चॉइस फिलिंग एवं चॉइस लॉकिंग (उन सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य जो दूसरे चरण में भाग लेना चाहते हैं, जिसमें पहले चरण में प्रवेश ले चुके वे अभ्यर्थी भी शामिल हैं, जिन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है)
17 सितंबर से 20 सितंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
दूसरे चरण का सीट आवंटन परिणाम
22 सितंबर 2025
दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश के लिए संबंधित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से रिपोर्टिंग
23 सितंबर से 29 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)
दूसरे चरण में प्रवेशित अभ्यर्थियों तथा पहले चरण में प्रवेशित अपग्रेडेशन विकल्प चुनने वाले अभ्यर्थियों द्वारा मॉप-अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन की विलिंगनेस
23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन इस्तीफा/प्रवेश रद्दीकरण
23 सितंबर से 4 अक्टूबर 2025 (शाम 5 बजे तक)

Also read Rajasthan NEET UG Counselling 2025: राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 पंजीकरण शुरू, सीट आवंटन 19 सितंबर को

MP NEET UG Counselling 2025: न्यूनतम क्वालीफाइंग परसेंटाइल

श्रेणी
न्यूनतम क्वालीफाइंग परसेंटाइल
कटऑफ स्कोर
सामान्य / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
50वां परसेंटाइल
686 - 144
अन्य पिछड़ा वर्ग
40वां परसेंटाइल
143 - 113
अनुसूचित जाति
40वां परसेंटाइल
143 - 113
अनुसूचित जनजाति
40वां परसेंटाइल
143 - 113
सामान्य / EWS - दिव्यांग (PwBD)
45वां प्रतिशतमान
143 - 127
ओबीसी - दिव्यांग (PwD)
40वां प्रतिशतमान
126 - 113
एससी - दिव्यांग (PwD)
40वां प्रतिशतमान
126 - 113
एसटी - दिव्यांग (PwD)
40वा प्रतिशतमान
126 - 113
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]