Abhay Pratap Singh | September 21, 2025 | 03:38 PM IST | 2 mins read
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 सीट आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए जन्मतिथि, आवेदन आईडी और नीट रोल नंबर जैसे क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME MP) द्वारा 22 सितंबर को एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के लिए राउंड 2 का सीट आवंटन परिणाम जारी किया जाएगा। आधिकारिक घोषणा के बाद पंजीकृत उम्मीदवार dme.mponline.gov.in के माध्यम से एमपी नीट यूजी 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
एमपी नीट यूजी काउंसलिंग 2025 राउंड 2 आवंटन परिणाम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जन्मतिथि, आवेदन आईडी और नीट रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। आवंटित मेडिकल/डेंटल कॉलेज में उम्मीदवारों को 23 से 29 सितंबर तक दस्तावेजों के सत्यापन और प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा।
दूसरे राउंड में प्रवेशित अभ्यर्थी तथा पहले राउंड में प्रवेशित वे अभ्यर्थी जिन्होंने राउंड-2 के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है, वे 23 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2025 तक मॉप-अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन का विकल्प चुन सकते हैं। कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन इस्तीफा/प्रवेश रद्दीकरण 23 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2025 तक किया जा सकेगा।
डीएमई एमपी ने कहा कि, कॉलेज में प्रवेश के समय अपग्रेडेशन विकल्प YES/ NO भरना सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है। उम्मीदवार अपनी कैंडिडेट लॉगिन में जाकर 4 अक्टूबर, 2025 रात 11:59 बजे तक अपग्रेडेशन के विकल्प को संपादित कर सकते हैं।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “यदि कोई अभ्यर्थी 24 सितंबर से 4 अक्टूबर, 2025 के बीच इस्तीफा देता है, तो सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 2 लाख रुपए और एनआरआई अभ्यर्थियों को 10 लाख रुपए का भुगतान करना होगा। ऐसे अभ्यर्थी आगामी काउंसलिंग राउंड के लिए पात्र नहीं होंगे।”
सीट आवंटन परिणाम की जांच करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।