MP NEET PG Counselling 2025: एमपी नीट पीजी राउंड 2 शेड्यूल जारी, 15 दिसंबर से पंजीकरण, 24 को सीट आवंटन

Saurabh Pandey | December 12, 2025 | 11:31 AM IST | 3 mins read

एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए कॉलेज स्तर पर प्रवेश के समय सभी उम्मीदवारों के लिए अपग्रेडेशन (हां/ना) का विकल्प चुनना अनिवार्य है। उम्मीदवार 29 दिसंबर 2025 (रात 12 बजे तक) अपने लॉगिन के माध्यम से अपग्रेडेशन विकल्प को संपादित कर सकते हैं।

उम्मीदवार 29 दिसंबर 2025 (रात 12 बजे तक) अपने लॉगिन के माध्यम से अपग्रेडेशन विकल्प को संपादित कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)
उम्मीदवार 29 दिसंबर 2025 (रात 12 बजे तक) अपने लॉगिन के माध्यम से अपग्रेडेशन विकल्प को संपादित कर सकते हैं। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) मध्य प्रदेश द्वारा एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राउंड 2 शेड्यूल के मुताबिक नए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी और 17 दिसंबर तक चलेगी। पहले से पंजीकृत उम्मीदवार दोबारा पंजीकरण नहीं कर सकते हैं।

एमपी नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को डीएमई एमपी की आधिकारिक वेबसाइट dme.mpononline.gov.in पर जाना होगा।

एमपी नीट पीजी के पहले राउंड के प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों को छोड़कर सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए संपादन सुविधा 16 दिसंबर से 17 दिसंबर तक उपलब्ध है। दूसरे राउंड के लिए संशोधित मेरिट सूची और पात्र उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 18 दिसंबर को किया जाएगा।

एमपी नीट पीजी के दूसरे राउंड के लिए रिक्तियों का प्रकाशन भी 18 दिसंबर को किया जाना है, जबकि रिक्तियों के विरुद्ध आपत्ति आमंत्रित करना और उनका समाधान 18 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं फाइनल रिक्तियों का प्रकाशन 19 दिसंबर को होगा।

MP NEET PG Counselling 2025: चॉइस फिलिंग

एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए फ्रेश चॉइस फिलिंग और लॉकिंग विकल्प 20 से 22 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा। दूसरे राउंड में भाग लेने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए चॉइस फिलिंग-लॉकिंग अनिवार्य है। इसमें पहले राउंड में प्रवेश प्राप्त कर चुके वे उम्मीदवार भी शामिल हैं, जिन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है।

MP NEET PG Counselling 2025: सीट आवंटन रिजल्ट

एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 24 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। सीट आवंटित उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन और प्रवेश के लिए आवंटित कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से 25 से 29 दिसंबर तक उपस्थित होना होगा।

दूसरे राउंड में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों द्वारा मॉपअप राउंड के लिए अपग्रेडेशन की इच्छा और पहले राउंड के उन उम्मीदवारों द्वारा, जिन्होंने दूसरे राउंड में अपग्रेडेशन का विकल्प चुना था, लेकिन अपग्रेड नहीं कराया 25 से 29 दिसंबर तक ऐसा कर सकते हैं। कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन त्यागपत्र/प्रवेश रद्द करने की तिथि भी 25 से 29 दिसंबर तक है।

Also read CG NEET PG Counselling 2025: छत्तीसगढ़ नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट स्थगित, cgdme.in पर अधिसूचना जारी

MP NEET PG Counselling 2025: राउंड 2 शेड्यूल

काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग डेट
नए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने की तिथि (पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी पुनः पंजीकरण नहीं कर सकते)15 से 17 दिसंबर 2025
सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए संपादन सुविधा (पहले राउंड में एडमिट हुए अभ्यर्थियों को छोड़कर)16 से 17 दिसंबर 2025
दूसरे राउंड के लिए संशोधित मेरिट सूची और पात्र अभ्यर्थियों की सूची तथा रिक्तियों का प्रकाशन18 दिसंबर 2025
रिक्तियों के विरुद्ध आपत्ति आमंत्रण और निस्तारण18 से 19 दिसंबर 2025
अंतिम रिक्तियों का प्रकाशन19 दिसंबर 2025
दूसरे राउंड के लिए नई चॉइस फिलिंग एवं चॉइस लॉकिंग (उन सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य जो दूसरे राउंड में भाग लेना चाहते हैं, जिसमें पहले राउंड में एडमिट वे अभ्यर्थी भी शामिल हैं जिन्होंने अपग्रेडेशन चुना है)20 से 22 दिसंबर 2025
दूसरे राउंड का आवंटन परिणाम जारी होने की तिथि24 दिसंबर 2025
आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग25 से 29 दिसंबर 2025
मॉप अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन की इच्छा विकल्प (दूसरे राउंड में एडमिट अभ्यर्थी तथा पहले राउंड के वे अभ्यर्थी जिन्होंने दूसरे राउंड में अपग्रेडेशन चुना था पर अपग्रेड नहीं हुए)25 से 29 दिसंबर 2025
कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन त्यागपत्र/प्रवेश रद्द करना25 से 29 दिसंबर 2025


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications