Saurabh Pandey | December 12, 2025 | 11:31 AM IST | 3 mins read
एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए कॉलेज स्तर पर प्रवेश के समय सभी उम्मीदवारों के लिए अपग्रेडेशन (हां/ना) का विकल्प चुनना अनिवार्य है। उम्मीदवार 29 दिसंबर 2025 (रात 12 बजे तक) अपने लॉगिन के माध्यम से अपग्रेडेशन विकल्प को संपादित कर सकते हैं।

नई दिल्ली : चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (डीएमई) मध्य प्रदेश द्वारा एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राउंड 2 शेड्यूल के मुताबिक नए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 दिसंबर से शुरू होगी और 17 दिसंबर तक चलेगी। पहले से पंजीकृत उम्मीदवार दोबारा पंजीकरण नहीं कर सकते हैं।
एमपी नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को डीएमई एमपी की आधिकारिक वेबसाइट dme.mpononline.gov.in पर जाना होगा।
एमपी नीट पीजी के पहले राउंड के प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों को छोड़कर सभी पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए संपादन सुविधा 16 दिसंबर से 17 दिसंबर तक उपलब्ध है। दूसरे राउंड के लिए संशोधित मेरिट सूची और पात्र उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 18 दिसंबर को किया जाएगा।
एमपी नीट पीजी के दूसरे राउंड के लिए रिक्तियों का प्रकाशन भी 18 दिसंबर को किया जाना है, जबकि रिक्तियों के विरुद्ध आपत्ति आमंत्रित करना और उनका समाधान 18 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा। वहीं फाइनल रिक्तियों का प्रकाशन 19 दिसंबर को होगा।
एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए फ्रेश चॉइस फिलिंग और लॉकिंग विकल्प 20 से 22 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगा। दूसरे राउंड में भाग लेने के इच्छुक सभी उम्मीदवारों के लिए चॉइस फिलिंग-लॉकिंग अनिवार्य है। इसमें पहले राउंड में प्रवेश प्राप्त कर चुके वे उम्मीदवार भी शामिल हैं, जिन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प चुना है।
एमपी नीट पीजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड का सीट आवंटन रिजल्ट 24 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। सीट आवंटित उम्मीदवारों को दस्तावेजों के सत्यापन और प्रवेश के लिए आवंटित कॉलेज में व्यक्तिगत रूप से 25 से 29 दिसंबर तक उपस्थित होना होगा।
दूसरे राउंड में प्रवेश पाने वाले उम्मीदवारों द्वारा मॉपअप राउंड के लिए अपग्रेडेशन की इच्छा और पहले राउंड के उन उम्मीदवारों द्वारा, जिन्होंने दूसरे राउंड में अपग्रेडेशन का विकल्प चुना था, लेकिन अपग्रेड नहीं कराया 25 से 29 दिसंबर तक ऐसा कर सकते हैं। कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन त्यागपत्र/प्रवेश रद्द करने की तिथि भी 25 से 29 दिसंबर तक है।
| काउंसलिंग शेड्यूल | काउंसलिंग डेट |
|---|---|
| नए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने की तिथि (पहले से पंजीकृत अभ्यर्थी पुनः पंजीकरण नहीं कर सकते) | 15 से 17 दिसंबर 2025 |
| सभी पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए संपादन सुविधा (पहले राउंड में एडमिट हुए अभ्यर्थियों को छोड़कर) | 16 से 17 दिसंबर 2025 |
| दूसरे राउंड के लिए संशोधित मेरिट सूची और पात्र अभ्यर्थियों की सूची तथा रिक्तियों का प्रकाशन | 18 दिसंबर 2025 |
| रिक्तियों के विरुद्ध आपत्ति आमंत्रण और निस्तारण | 18 से 19 दिसंबर 2025 |
| अंतिम रिक्तियों का प्रकाशन | 19 दिसंबर 2025 |
| दूसरे राउंड के लिए नई चॉइस फिलिंग एवं चॉइस लॉकिंग (उन सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य जो दूसरे राउंड में भाग लेना चाहते हैं, जिसमें पहले राउंड में एडमिट वे अभ्यर्थी भी शामिल हैं जिन्होंने अपग्रेडेशन चुना है) | 20 से 22 दिसंबर 2025 |
| दूसरे राउंड का आवंटन परिणाम जारी होने की तिथि | 24 दिसंबर 2025 |
| आवंटित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन एवं प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग | 25 से 29 दिसंबर 2025 |
| मॉप अप राउंड के लिए अपग्रेडेशन की इच्छा विकल्प (दूसरे राउंड में एडमिट अभ्यर्थी तथा पहले राउंड के वे अभ्यर्थी जिन्होंने दूसरे राउंड में अपग्रेडेशन चुना था पर अपग्रेड नहीं हुए) | 25 से 29 दिसंबर 2025 |
| कॉलेज स्तर पर ऑनलाइन त्यागपत्र/प्रवेश रद्द करना | 25 से 29 दिसंबर 2025 |