MP HC JJA Recruitment 2024: एमपी हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के पदों पर 15 अक्टूबर तक करें आवेदन

एमपी हाईकोर्ट जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। जेजेए एग्जाम 2024 की तिथि बाद में जारी की जाएगी।

एमपी हाईकोर्ट में ज्यूडिशियल असिस्टेंट के कुल 40 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपी हाईकोर्ट में ज्यूडिशियल असिस्टेंट के कुल 40 पद भरे जाएंगे। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | October 6, 2024 | 04:07 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट (JJA ) भर्ती 2024 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमपी हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट www.mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जेजेए भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर है।

एमपी हाईकोर्ट जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया 3 अक्टूबर से शुरू की गई है। एमपी एचसी जेजेए भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के तहत जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट के कुल 40 पद भरे जाएंगे।

MP High Court Junior Judicial Assistant Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता

आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता की जांच कर लेनी चाहिए:

  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हो।
  • कैंडिडेट को अंग्रेजी और हिंदी टाइपिंग आती हो या CPCT स्कोर कार्ड हो।
  • इसके अलावा, आवेदन के पास एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा भी होना चाहिए।
  • पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखें।

Also readMP TET 2024 Notification: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पंजीकरण नोटिफिकेशन जारी, 1 अक्टूबर से करें आवेदन

एमपी एचसी जेजेए भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 943 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि, एससी/एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के आवेदकों से 743 रुपये शुल्क लिया जाएगा। नोटिस में कहा गया कि, ऑनलाइन जेजेए एग्जाम 2024 की तिथि बाद में जारी की जाएगी।

आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती आवेदन फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर +91 - 9513253384 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा 100 अंकों के लिए आयोजित होगी।

MP HC JJC Vacancy 2024: कैसे आवेदन करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करने आसानी से जेजेए भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट www.mphc.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद, रिक्रूटमेंट/रिजल्ट टैब पर क्लिक करें।
  • फिर, ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म’ पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार पंजीकरण करें और लॉगिन विवरण जनरेट करें।
  • अब, लॉगिन करें, आवेदन फॉर्म भरें और शुल्क जमा करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications