Saurabh Pandey | July 31, 2024 | 11:43 AM IST | 1 min read
एमपी बीटेक सीट आवंटन पत्र 13 से 16 अगस्त, 2024 तक डाउनलोड किया जा सकता है। इस वर्ष एमपी बीटेक काउंसलिंग 2024 जेईई मेन्स 2024 के अंकों के आधार पर दो राउंड में आयोजित की जा रही है।
नई दिल्ली : तकनीकी शिक्षा निदेशालय (डीओटीई), मध्य प्रदेश ने एमपी बीटेक राउंड 1 के लिए कॉमन मेरिट सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग राउंड के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट dte.mponline.gov.in पर जाकर एमपी बीटेक मेरिट सूची 2024 ऑनलाइन देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपी बीटेक काउंसलिंग मेरिट सूची पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल अपने रोल नंबर/आवेदन संख्या, जन्म तिथि, राउंड नंबर और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।
एमपी बीटेक सीट आवंटन पत्र 5 से 8 अगस्त तक उपलब्ध होगा। दस्तावेजों का सत्यापन भी 5 से 8 अगस्त तक किया जाएगा। एमपी बीटेक काउंसलिंग शेड्यूल 2024 के अनुसार, उम्मीदवारों को 8 अगस्त तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। सीट आवंटन के लिए अपग्रेडेशन 10 अगस्त तक किया जा सकता है। उम्मीदवार एमपी बीटेक अपग्रेडेड सीट आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, और उन्हें 13 से 18 अगस्त के बीच आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। इस वर्ष एमपी बीटेक काउंसलिंग 2024 जेईई मेन्स 2024 के अंकों के आधार पर दो राउंड में आयोजित की जा रही है।
Also read CAT 2024 Registration: कैट पंजीकरण कल से iimcat.ac.in पर होगा शुरू, जानें आवेदन की प्रक्रिया