MPBSE Model Paper 2025: एमपीबीएसई ने सभी विषयों के लिए एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के मॉडल पेपर किए जारी

छात्र एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in के माध्यम से विषयवार एमपी बोर्ड मॉडल पेपर पीडीएफ 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं मॉडल पेपर डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं मॉडल पेपर डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | December 7, 2024 | 12:23 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर एमपीबीएसई मॉडल पेपर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं। एमपी बोर्ड ने प्रत्येक विषय के लिए मॉडल पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किए हैं। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं मॉडल पेपर डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।

एमपीबीएसई ने आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम के लिए MP बोर्ड कक्षा 12 मॉडल पेपर 2024-25 जारी कर दिया है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विषयवार एमपी बोर्ड मॉडल पेपर पीडीएफ 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि एमपीबीएसई ने मुख्य विषयों के अभ्यास के लिए हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024-25 के पैटर्न पर आधारित सैंपल पेपर बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं।

MPBSE Model Paper 2025: एमपी बोर्ड एग्जाम डेट 2025

बोर्ड ने यह भी कहा है कि ये सैंपल पेपर मुख्य परीक्षा में इस्तेमाल किए गए प्रश्न पत्रों से संबंधित नहीं हैं। बता दें कि कक्षा 12 के लिए एमपीबीएसई एमपी बोर्ड 2025 परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी।

जबकि एमपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2025 27 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित की जाएगी। एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड अगले साल जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड फरवरी 2025 में जारी होने की उम्मीद है।

Also readMP Board Time Table 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का शेड्यूल जारी, 25 फरवरी से होंगी परीक्षाएं

MP Board Sample Paper 2025: कैसे करें डाउनलोड

छात्र नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से सभी विषय के लिए एमपी बोर्ड सैंपल पेपर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Important Notice लिंक पर क्लिक करें।
  • एमपी बोर्ड 2025 परीक्षा पैटर्न लिंक को ओपन करें।
  • एमपीबीएसई सैंपल पेपर 2025 पीडीएफ लिंक स्क्रीन पर होगा।
  • जिस विषय का सैंपल पेपर चाहते हैं उसका पीडीएफ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications