रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अपने अंतिम चरण में है। इसके बाद नतीजे जारी किए जाएंगे।
Santosh Kumar | April 14, 2025 | 12:32 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in के जरिए रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एमपी बोर्ड रिजल्ट डेट 2025 की औपचारिक घोषणा बोर्ड के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अपने अंतिम चरण में है। मूल्यांकन पूरा होते ही छात्रों के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे। एमबी बोर्ड का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है।
एमपीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक या डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। पिछले साल एमपी बोर्ड का रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी किया गया।
एमपीबीएसई ने कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की। इस बार दोनों कक्षाओं के कुल 16,60,252 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
अनुमान के मुताबिक एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 24 या 25 अप्रैल को घोषित किया जा सकता है। हालांकि, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से अभी आधिकारिक तारीख की जानकारी साझा नहीं की गई है।
छात्र इन स्टेप्स को फॉलो करके एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद चेक या डाउनलोड कर सकेंगे।
एमपीबीएसई द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे, वे रिजल्ट की स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक या दो विषय में फेल होने वाले छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।