एमपी बोर्ड 5th, 8th रिजल्ट 2024 छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | April 23, 2024 | 11:57 AM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एमपीबीएसई) ने एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं रिजल्ट की घोषणा कर दी है। एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं वार्षिक परीक्षा 2024 में शामिल हुए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं क्लास में सरकारी स्कूलों के 91.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, प्राइवेट स्कूलों की बात करें तो 5वीं क्लास के 90.18 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इस साल एमपी बोर्ड 5वीं का कुल पास प्रतिशत 90.97 दर्ज किया गया है।
एमपी बोर्ड क्लास 5th, 8th रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से 14 मार्च तक आयोजित की गई थी।
मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं छात्राओं के लिए हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और मराठी पेपर के साथ शुरू की गई थी। एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं एग्जाम सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक ढाई घंटे की अवधि के लिए आयोजित की गई थी।
एमपी बोर्ड 5वीं व 8वीं कक्षा का रिजल्ट छात्र रोल नंबर की मदद से आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, www.rskmp.in या mpresults.nic.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में देख सकते हैं। एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं परीक्षा के लिए उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
एमपी बोर्ड रिजल्ट 2024 में छात्र का नाम, रोल नंबर, कक्षा/ग्रेड, विषयवार अंक, कुल प्राप्त अंक, श्रेणी सहित अन्य जानकारी दी गई है। एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं परीक्षा में किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा, यदि किसी भी छात्र की सप्लीमेंट्री आएगी, तो वह सप्लीमेंट्री एग्जाम में शामिल होकर पास हो सकेगा।
छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन कर एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट देख सकते हैं:
नतीजे जारी होने के बाद छात्र एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। MP 10th, 12th Result 2024 की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।
Santosh Kumar