MP Board 10th Toppers List 2025: एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल को मिले 100% अंक,टॉप 5 में चार लड़कियां

Abhay Pratap Singh | May 6, 2025 | 11:38 AM IST | 2 mins read

एमपी बोर्ड 10th टॉपर्स लिस्ट 2025 में 499 अंक के साथ मऊगंज के आयुष द्वीवेदी दूसरे और 498 अंक के साथ जबलपुर की शैजाह फातिमा तीसरे स्थान पर रहीं।

एमपी कक्षा 10 बोर्ड परिणाम 2025 में कुल 212 छात्रों ने टॉप किया है, जिनमें 144 लड़कियां शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एमपी कक्षा 10 बोर्ड परिणाम 2025 में कुल 212 छात्रों ने टॉप किया है, जिनमें 144 लड़कियां शामिल हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से आज यानी 6 मई को एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित कर दिया है। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में प्रत्येक विषय में 100% अंक प्राप्त कर सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल ने प्रदेश में टॉप किया है। एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में प्रज्ञा ने कुल 500 अंक हासिल किए हैं।

एमपी बोर्ड 10th टॉपर्स लिस्ट 2025 में 499 अंक के साथ मऊगंज के आयुष द्वीवेदी दूसरे और 498 अंक के साथ जबलपुर की शैजाह फातिमा तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा, एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट 2025 में चौथे स्थान पर मानसी साहू और पांचवें स्थान पर सुहानी प्रजापति का नाम शामिल है।

एमपीबीएसई एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम 2025 में टॉप-5 में चार लड़कियां और एक लड़का शामिल है। एमपी कक्षा 10 बोर्ड परिणाम 2025 में कुल 212 छात्रों ने टॉप किया है, जिनमें 144 लड़कियां शामिल हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के अनुसार, राज्य में निजी स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा है।

Also readMP Board Class 10th Result 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट घोषित, जानें पास प्रतिशत, टॉपर का नाम

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 में नरसिंहपुर जिला अव्वल रहा है। एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में बीते 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा है। इस बार, एमपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 76.42 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि बीते वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 58.10 फीसदी पास प्रतिशत रहा।

लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, “एमपी बोर्ड परीक्षा में असफल छात्रों को नई शिक्षा नीति के तहत तुरंत ही दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 17 जून, 2025 से दोबारा एमपी बोर्ड की परीक्षा होगी, इसमें फेल होने वाले छात्र शामिल होंगे।”

MP Board Class 10th Topper Marksheet: एमपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर प्रज्ञा जायसवाल

नीचे दी गई सारणी में एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल की मार्कशीट में प्रत्येक विषय में हासिल अंकों की जांच कर सकते हैं:

विषयप्राप्त अंककुल अंक
अंग्रेजी100100
हिंदी100100
संस्कृत100100
गणित100100
विज्ञान100100
सामाजिक विज्ञान100100


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications