MP Board Exams 2025: एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं द्वितीय परीक्षा का टाइम टेबल जारी, 17 जून से एग्जाम, जानें शेड्यूल

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 से 25 जून 2025 तक उसी केंद्र पर आयोजित की जाएंगी, जहां उन्हें परीक्षा देनी है।

छात्र एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा का टाइम टेबल इस लेख में भी आगे देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
छात्र एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा का टाइम टेबल इस लेख में भी आगे देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | May 8, 2025 | 01:22 PM IST

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने वर्ष 2025 के लिए हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की द्वितीय परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी है। सभी परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in के माध्यम से परीक्षा शेड्यूल की जांच कर सकते हैं। छात्र एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा का टाइम टेबल इस लेख में भी आगे देख सकते हैं।

यह सुनिश्चित करने के लिए कि विद्यार्थियों को यह जानकारी समय पर मिले, स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा कार्यक्रम को नोटिस बोर्ड पर ऐसे स्थान पर चिपकाएं जहां सभी विद्यार्थी और अभिभावक इसे आसानी से देख सकें।

शिक्षकों को सभी विद्यार्थियों को उनके विषय, पेपर की तिथि, दिन और समय स्पष्ट रूप से बताने के लिए कहा गया है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी नियमित, स्वाध्यायी और दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षाएं एक ही समय और तिथि पर होंगी।

MP Board Exams 2025: प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 से 25 जून तक

सभी अभ्यर्थियों को सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद प्रवेश की अनुमति नहीं है। परीक्षा के दिनों में सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश होने पर भी परीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी।

अभ्यर्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 से 25 जून 2025 के बीच उसी केंद्र पर आयोजित की जाएंगी, जहां उन्हें परीक्षा देनी है। इसकी तिथि और समय जानने के लिए छात्रों को अपने प्रिंसिपल या केंद्राध्यक्ष से संपर्क करना होगा।

MP Board 10th Datesheet 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का टाइम टेबल

छात्र नीचे दी गई तालिका में एमपी बोर्ड 10वीं द्वितीय परीक्षा का टाइम टेबल देख सकते हैं-

एग्जाम डेट

विषय कोड

विषय का नाम

17 जून 2025

401

हिन्दी

18 जून 2025

508

उर्दू

19 जून 2025

411

अंग्रेजी

20 जून 2025


एनएसक्यूएफ – समस्त विषय एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता

21 जून 2025

100

गणित

23 जून 2025

200

विज्ञान

24 जून 2025


भाषाएं:

502 – मराठी

504 – गुजराती

507 – पंजाबी

509 – सिंधी


विशेष विषय (केवल मूकबधिर एवं दृष्टिहीन छात्रों के लिए):

162 – चित्रकला

163 – गायन वादन

164 – तबला पखावज

165 – कंप्यूटर

25 जून 2025

512

संस्कृत

26 जून 2025

300

सामाजिक विज्ञान

Also readMP Board Compartment Exam 2025: एमपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें एग्जाम डेट

MP Board 12th Time Table 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की डेटशीट

छात्र नीचे दी गई तालिका में एमपी बोर्ड 12वीं द्वितीय परीक्षा का टाइम टेबल देख सकते हैं-

एग्जाम डेटविषय कोड

विषय का नाम

17 जून 2025

051

हिन्दी

18 जून 2025

055

054

उर्दू

मराठी

19 जून 2025

052

अंग्रेजी

20 जून 2025


833

एनएसक्यूएफ – समस्त विषय एवं कृत्रिम बुद्धिमत्ता

शारीरिक शिक्षा

21 जून 2025

150

गणित

23 जून 2025

210

भौतिक विज्ञान (फिज़िक्स)


140

अर्थशास्त्र


430

पशुपालन, दुग्ध व्यापार, कुक्कुटपालन व मत्स्य पालन


631

विज्ञान के तत्व


530

भारतीय कला का इतिहास

24 जून 2025

832

जैव प्रौद्योगिकी


163

गायन वादन


164

तबला पखावज

25 जून 2025

220

रसायन विज्ञान (केमिस्ट्री)


110

इतिहास


310

व्यवसाय अध्ययन


410

एली. आफ़ साईंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर -


510

ड्राइंग एण्ड पेंटिंग


610

गृह प्रबंध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान

26 जून 2025

130

राजनीतिक विज्ञान

27 जून 2025

231

जीव विज्ञान (बायोलॉजी)

28 जून 2025

165

कंप्यूटर


168

गृह विज्ञान (शारीरिक रचना, स्वच्छता)


320

बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी

30 जून 2025

151

इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस

01 जुलाई 2025

166

समाजशास्त्र

02 जुलाई 2025

420

क्रॉप प्रोडक्शन एण्ड हॉर्टिकल्चर


120

भूगोल


520

स्टिल लाइफ एंड डिजाइन


620

शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य

03 जुलाई 2025

162

ड्राइंग एंड डिजाइन

04 जुलाई 2025

167

मनोविज्ञान

05 जुलाई 2025

053

संस्कृत

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications