मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि जो छात्र अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे दोबारा भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
Santosh Kumar | May 6, 2025 | 01:36 PM IST
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए। 10वीं में कुल 76.22 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि 12वीं में 74.48 फीसदी छात्र पास हुए। प्रज्ञा जायसवाल ने इस साल हाईस्कूल की परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने सभी विषयों में पूरे अंक हासिल किए हैं।
वहीं, एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस-मैथ्स ग्रुप में प्रियल द्विवेदी ने 500 में से 492 अंक हासिल कर टॉप किया है। नतीजों की घोषणा करते हुए अधिकारियों ने छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना की और सभी सफल छात्रों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को अपने निवास कार्यालय से एमपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि इस साल पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत पिछले 15 सालों में सबसे अधिक है।
उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी छात्रों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जो छात्र इस बार परीक्षा में सफल नहीं हो पाए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। एनईपी 2020 के तहत ऐसे छात्रों को दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा।
मुख्यमंत्री यादव ने यह भी कहा कि जो छात्र अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं, वे दोबारा भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हाईस्कूल की मेरिट सूची में कुल 212 छात्र-छात्राएं शामिल हैं, जिनमें 144 छात्राएं हैं।
वहीं, हायर सेकेंडरी (कक्षा 12) की मेरिट सूची में 159 विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 89 छात्राएं हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि एमपी बोर्ड 2026 से दो परीक्षाएं आयोजित करेगा।
उन्होंने कहा कि एमपी बोर्ड 17 जून से पूरक नहीं बल्कि पुनर्परीक्षा आयोजित करेगा। जो छात्र अपने अंकों की पुनर्गणना करवाना चाहते हैं या उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना चाहते हैं, वे 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं।