MP Board Second Exam 2025: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं द्वितीय परीक्षा के लिए पंजीकरण की तिथि 8 जून तक फिर बढ़ी

Abhay Pratap Singh | June 3, 2025 | 09:19 PM IST | 2 mins read

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में एक या अधिक विषयों में फेल छात्रों के लिए एमपी बोर्ड सेकेंड परीक्षा 2025 आयोजित की जाती है।

एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं द्वितीय परीक्षा 2025 आवेदन फॉर्म mponline.gov.in पर भर सकते हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं द्वितीय परीक्षा 2025 आवेदन फॉर्म mponline.gov.in पर भर सकते हैं।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) की ओर से एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं द्वितीय परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि फिर बढ़ा दी गई है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, छात्र अब एमपी ऑनलाइन पोर्टल mponline.gov.in पर जाकर 8 जून तक एमपी बोर्ड सेकेंड एग्जाम फॉर्म 2025 भर सकते हैं।

इससे पहले, एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं की दूसरी परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 मई थी, जबकि शुरूआत में आखिरी तिथि 21 मई थी। एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा में एक या अधिक विषयों में फेल छात्रों के लिए एमपीबीएसई द्वारा एमपी बोर्ड सेकेंड परीक्षा 2025 आयोजित की जाती है।

एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा टाइम टेबल 2025 के अनुसार, एमपी बोर्ड कक्षा 10 की दूसरी परीक्षा 17 जून से 26 जून तक आयोजित की जाएगी। वहीं, एमपी बोर्ड कक्षा 12 के लिए दूसरी परीक्षा 17 जून से 5 जुलाई तक निर्धारित है। एमपी बोर्ड सेकेंड एग्जाम 2025 एक ही पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Also readMP Board 10th Toppers List 2025: एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल को मिले 100% अंक, टॉप-5 में चार लड़कियां

आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “केवल उन विषयों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है जिनमें उम्मीदवार हाई स्कूल या हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा में असफल रहे थे। नई समय सीमा 8 जून, 2025 की मध्यरात्रि है।”

नोटिस में आगे कहा गया कि, “ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के संबंध में पहले जारी किए गए अन्य सभी निर्देश अपरिवर्तित रहेंगे।” अधिक जानकारी व लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्र एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

MP Board 10th, 12th Second Exam 2025: आवेदन शुल्क

एमपी बोर्ड द्वितीय परीक्षा 2025 आवेदन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जिसकी जांच नीचे कर सकते हैं:

  1. एक विषय के लिए शुल्क - 500 रुपए
  2. दो विषय के लिए फीस - 1,000 रुपए
  3. तीन/चार विषयों के लिए शुल्क - 1,500 रुपए
  4. चार से अधिक विषयों के लिए फीस - 2,000 रुपए।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications