कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने कहा कि छात्र की हालत स्थिर है और उन्होंने लोगों से घटना के संबंध में फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
Press Trust of India | August 17, 2024 | 07:32 PM IST
नई दिल्ली: राजस्थान के उदयपुर में सरकारी स्कूल में छात्र को चाकू मारने की घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति है। जिसके चलते प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कई इलाकों में 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट बंद कर दिया है। इसके साथ ही शहर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार, 16 अगस्त को हुई। उन्होंने कहा कि हमले में घायल छात्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, दोनों छात्र नाबालिग हैं।
कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने जानकारी दी कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उदयपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। कलेक्टर ने बताया कि घायल बालक के उपचार के लिए जयपुर से विशेष विमान से तीन डॉक्टरों की टीम उदयपुर भेजी गई है।
उन्होंने बताया कि छात्रा की हालत स्थिर है और लोगों से घटना को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने एक आदेश जारी कर उदयपुर शहर, बेदला, बड़गांव, ब्लेचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढिकाली और भुवाणा क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित की है।
बता दें कि कल यानी 16 अगस्त को भट्टियानी चौहट्टा में सरकारी स्कूल के बाहर चाकूबाजी की घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव के बीच भीड़ ने कारों में आग लगा दी और पथराव किया। इसके बाद लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाने के लिए शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, चाकूबाजी की घटना का विरोध करने के लिए कुछ हिंदू संगठनों के सदस्य शहर के मधुबन में एकत्र हुए थे। पुलिस ने बताया कि भीड़ ने पथराव किया और तीन-चार कारों में आग लगा दी।
शाम को तनाव बढ़ने पर बापू बाजार, हाथीपोल, घंटाघर, चेतक सर्किल और आसपास के इलाकों के बाजार बंद कर दिए गए। कुछ हिंसक तत्वों ने एक शॉपिंग मॉल पर भी पथराव किया, जिससे दुकानों के शीशे के गेट क्षतिग्रस्त हो गए। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।