Santosh Kumar | August 17, 2024 | 06:28 PM IST | 1 min read
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 51 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से 18 पद आईटीबीपी कांस्टेबल दर्जी के और 33 पद आईटीबीपी कांस्टेबल मोची के हैं।
नई दिल्ली: इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा कांस्टेबल/ट्रेड्समैन (दर्जी और मोची) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की कल यानी 18 अगस्त अंतिम तिथि है। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन 2024 भर्ती के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया इस लेख में आगे दी गई है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 51 रिक्तियां भरी जाएंगी। इनमें से 18 पद आईटीबीपी कांस्टेबल दर्जी के और 33 पद आईटीबीपी कांस्टेबल मोची के हैं। सामान्य और ईडबल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि, आरक्षित वर्ग के आवेदकों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।
इस भर्ती अभियान के तहत पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा और दो साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। उम्मीदवारों का चयन फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, लिखित परीक्षा और दस्तावेज के आधार पर किया जाएगा।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आईटीबीपी कांस्टेबल ट्रेड्समैन 2024 भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं-