पुलिस ने सुसाइड नोट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
Press Trust of India | January 20, 2025 | 11:49 AM IST
नई दिल्ली: जयपुर स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (MNIT) की एक छात्रा (21) ने रविवार रात (19 जनवरी, 2025) को कथित तौर पर परिसर की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आज यानी 20 जनवरी (सोमवार) को एमएनआईटी स्टूडेंट सुसाइड मामले की जानकारी दी है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आदित्य पूनिया ने बताया कि 21 वर्षीय दिव्या राज बी. (आर्किटेक्ट) प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह पाली जिले की रहने वाली थी। छात्रा एमएनआईटी के एक छात्रावास में रह रही थी और कल रात उसने छात्रावास की छठी मंजिल से छलांग लगा दी।
आदित्य पुनिया ने आगे बताया कि मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए जयपुरिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस ने एक कथित सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि, पुलिस ने सुसाइड नोट के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी और कहा कि इसकी जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 10 बजे तेज आवाज सुनकर छात्रावास में रहने वाली अन्य छात्राएं अपने-अपने कमरे से बाहर निकल आईं। छात्राओं ने जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ी दिव्या राज को देखा। दिव्या को तुरंत जयपुरिया हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, दिव्या राज सुसाइड मामले में अन्य छात्रों से पूछताछ की जा रही है और मृतक छात्रा के कमरे की तलाश भी ली जा रही है। 21 वर्षीय छात्रा दिव्या एमएनआईटी कैंपस में बने विनोदिनी हॉस्टल की चौथी मंजिल पर बने कमरे में अकेले रहकर पढ़ाई करती थी।
यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिनके आत्मघाती कदम उठाने की आशंका है तो उनसे संवाद करें और समझाएं। आत्महत्या के विचार आने पर पीड़ित व्यक्ति सहायता और परामर्श के लिए हेल्पलाइन नंबर 9820466726 पर कॉल कर सकते हैं या फिर AASRA की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aasra.info/ की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा, 9152987821 भी कॉल कर सकते हैं। यहां आत्महत्या रोकने के लिए सक्रिय कुछ और संगठनों के हेल्पलाइन नंबर दिए गए हैं जो ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।