MHT CET 2025: एमएचटी सीईटी के लिए cetcell.mahacet.org पर रजिस्ट्रेशन आज से शुरू; पात्रता और परीक्षा तिथि जानें

कैंडिडेट 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आखिरी तिथि 22 फरवरी तक एमएचटी सीईटी 2025 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।

पीसीएम और पीसीबी ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पीसीएम और पीसीबी ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | December 30, 2024 | 04:30 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र सीईटी सेल ने आज यानी 30 दिसंबर से MHT CET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। विलंब शुल्क के बिना पंजीकरण की आखिरी तिथि 15 फरवरी तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर महाराष्ट्र सीईटी 2025 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए MHT CET 2025 पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये और पिछड़ा वर्ग (BC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग (PwD) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 800 रुपये है। वहीं, कैंडिडेट 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आखिरी तिथि 22 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

MHT CET 2025 Exam Date: परीक्षा तिथि

पीसीएम और पीसीबी दोनों ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। जारी शेड्यूल के अनुसार, पीसीएम के लिए एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा 19 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, पीसीबी ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी एग्जाम 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक कराया जाएगा।

Also readMHT CET 2025 Exam: एमएचटी सीईटी संभावित परीक्षा कार्यक्रम cetcell.mahacet.org पर जारी, डाउनलोड करें

MHT CET 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड

उम्मीदवार नीचे एमएचटी सीईटी 2025 पात्रता मानदंड देख सकते हैं:

  • कक्षा 12वीं उत्तीर्ण या 2025 में कक्षा 12वीं परीक्षा में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।
  • कक्षा 12 में भौतिकी, गणित के साथ-साथ रसायन विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जीव विज्ञान, तकनीकी व्यावसायिक विषय, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना विज्ञान अभ्यास, कृषि, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, व्यवसाय अध्ययन में से कोई एक विषय अनिवार्य विषय के रूप में होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवारों को कक्षा 12 में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करना आवश्यक है। पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को कम 40% अंक प्राप्त करना होगा।
  • नोटिस के अनुसार, एमएचटी सीईटी आरक्षण नीतियां महाराष्ट्र के बाहर के उम्मीदवारों पर लागू नहीं होगी।

MHT CET Application Form 2025: एमएचटी सीईटी आवेदन पत्र

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके बाद, पंजीकरण करें और जनरेट लॉगिन की सहायता से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications