कैंडिडेट 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आखिरी तिथि 22 फरवरी तक एमएचटी सीईटी 2025 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | December 30, 2024 | 04:30 PM IST
नई दिल्ली: महाराष्ट्र सीईटी सेल ने आज यानी 30 दिसंबर से MHT CET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है। विलंब शुल्क के बिना पंजीकरण की आखिरी तिथि 15 फरवरी तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर महाराष्ट्र सीईटी 2025 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए MHT CET 2025 पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये और पिछड़ा वर्ग (BC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग (PwD) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 800 रुपये है। वहीं, कैंडिडेट 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आखिरी तिथि 22 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
पीसीएम और पीसीबी दोनों ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है। जारी शेड्यूल के अनुसार, पीसीएम के लिए एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा 19 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2025 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, पीसीबी ग्रुप के लिए एमएचटी सीईटी एग्जाम 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक कराया जाएगा।
Also readMHT CET 2025 Exam: एमएचटी सीईटी संभावित परीक्षा कार्यक्रम cetcell.mahacet.org पर जारी, डाउनलोड करें
उम्मीदवार नीचे एमएचटी सीईटी 2025 पात्रता मानदंड देख सकते हैं:
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके बाद, पंजीकरण करें और जनरेट लॉगिन की सहायता से आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें। फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।