MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी; राउंड 1 रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से, जानें टाइमटेबल

रजिस्ट्रेशन और शुल्क भुगतान प्रक्रिया 21 से 28 जुलाई तक दोपहर 12 बजे से चलेगी, जबकि भुगतान 28 जुलाई दोपहर 3 बजे तक किया जा सकेगा।

नीट काउंसलिंग 2025 से संबंधित विस्तृत शेड्यूल लेख में आगे दिया गया है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | July 12, 2025 | 05:32 PM IST

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू होगी और इसका लिंक आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को समय सीमा के भीतर पंजीकरण और विकल्प भरने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नीट काउंसलिंग 2025 से संबंधित विस्तृत शेड्यूल लेख में आगे दिया गया है।

नीट यूजी (ऑल इंडिया कोटा) के अंतर्गत एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य संबद्ध चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया 3 राउंड में और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड में आयोजित की जाएगी। सीट आवंटन पूरी तरह से ऑनलाइन प्रक्रिया होगी।

एनएमसी द्वारा 18 से 19 जुलाई तक सीट मैट्रिक्स जारी किया जाएगा। इसके बाद, पंजीकरण और शुल्क भुगतान प्रक्रिया 21 से 28 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जबकि भुगतान की अंतिम तिथि 28 जुलाई को दोपहर 3 बजे है।

MCC NEET UG 2025 Counselling: राउंड 1 सीट अलॉटमेंट डेट

उम्मीदवार 22 से 28 जुलाई, 2025 तक अपने विकल्प भर सकते हैं। हालांकि, विकल्प लॉक करने की सुविधा केवल 28 जुलाई को शाम 4 बजे से रात 11:55 बजे तक ही उपलब्ध होगी। सीट आवंटन प्रक्रिया 29 और 30 जुलाई को पूरी होगी।

परिणाम 31 जुलाई, 2025 को घोषित किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को 1 से 6 अगस्त तक रिपोर्टिंग और ज्वाइनिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ज्वाइन करने वाले उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन 7 और 8 अगस्त, 2025 को किया जाएगा।

Also read NEET UG Counselling Dates 2025 (Out) Live: नीट यूजी काउंसलिंग डेट्स जारी; रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से @mcc.nic.in

NEET UG 2025 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड शेड्यूल

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 2, 3 और 4 का शेड्यूल देख सकते हैं-

नीट काउंसलिंग राउंड 2 शेड्यूल

डेट्स

राउंड 2 के लिए पंजीकरण/भुगतान

12 से 18 अगस्त, 2025

राउंड 2 चॉइस फिलिंग/लॉकिंग

13 से 18 अगस्त, 2025

सीट आवंटन की प्रक्रिया

19 से 20 अगस्त, 2025

राउंड 2 सीट आवंटन रिजल्ट

21 अगस्त, 2025

राउंड 2 रिपोर्टिंग और जॉइनिंग

22 से 29 अगस्त, 2025

उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन
30 अगस्त से 1 सितंबर, 2025

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड 3

राउंड 3 पंजीकरण/शुल्क भुगतान

3 से 8 सितंबर, 2025

राउंड 3 चॉइस फिलिंग/लॉकिंग

3 से 8 सितंबर, 2025

सीट आवंटन की प्रक्रिया

9 से 10 सितंबर, 2025

राउंड 3 का परिणाम

11 सितंबर, 2025

आवंटित संस्थान को रिपोर्ट करना

12 से 18 सितंबर, 2025

उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन
19 से 21 सितंबर, 2025

नीट यूजी 2025 काउंसलिंग स्ट्रे वैकेंसी राउंड

पंजीकरण

22 से 24 सितंबर, 2025

विकल्प भरना

22 से 25 सितंबर, 2025

सीट आवंटन प्रक्रिया

25 से 26 सितंबर, 2025

स्ट्रे वैकेंसी दौर का परिणाम

27 सितंबर, 2025

रिपोर्टिंग और जुड़ना

27 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2025

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]