MCC NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी राउंड 1 चॉइस फिलिंग आज से mcc.nic.in पर शुरू, सीट अलॉटमेंट 20 नवंबर को

Abhay Pratap Singh | November 17, 2025 | 07:37 AM IST | 2 mins read

नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए कैंडिडेट को नीट पीजी रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी।

एमसीसी नीट पीजी राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 20 नवंबर को जारी किया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 17 नवंबर से नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग शुरू कर दी है। पंजीकरण करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 18 नवंबर, 2025 तक अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकते हैं।

एमसीसी नीट पीजी राउंड 1 चॉइस लॉक करने की सुविधा 18 नवंबर को शाम 4:00 बजे से शुरू होकर रात 11:55 बजे तक रहेगी। एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 20 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सीट आवंटित उम्मीदवारों को 21 से 27 नवंबर तक आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।

नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग के लिए कैंडिडेट को नीट पीजी रोल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन विवरण की आवश्यकता होगी। नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए पीजी मेडिकल प्रोग्राम में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के डेटा का सत्यापन 28 से 30 नवंबर तक किया जाएगा।

Also read NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग का संशोधित शेड्यूल जारी, 17 नवंबर से राउंड 1 चॉइस फिलिंग

नोटिस में कहा गया कि, एक बार विकल्प लॉक करने के बाद उम्मीदवारों को किसी स्थिति में बदलाव की अनुमति नहीं होगी। 18 नवंबर, 2025 को रात 11:55 बजे तक चॉइस लॉक नहीं करने पर, कैंडिडेट द्वारा भरा गया कॉलेज और कोर्स का विकल्प स्वतः ही लॉक हो जाएगा।

नीट पीजी काउंसलिंग का आयोजन अखिल भारतीय कोटा तथा 100% डीम्ड एवं केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। एमसीसी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग तीन राउंड और एक स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए आयोजित की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एमसीसी की वेबसाइट पर जाएं।

NEET PG Counselling 2025 Round 1: चॉइस फिलिंग, लॉकिंग

निम्नलिखित चरणों का पालन करके नीट पीजी काउंसलिंग 2025 राउंड 1 के लिए विकल्प भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर विजिट करें।
  • होमपेज पर नीट पीजी काउंसलिंग राउंड-1 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी भरकर विकल्प भरें।
  • अगले दिन चॉइस लॉकिंग प्रक्रिया पूरी करें और प्रिंटआउट निकालें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]