IIM CAT Answer Key 2025: आईआईएम कैट आंसर की iimcat.ac.in पर जारी, 8 दिसंबर को ओपन होगी आपत्ति विंडो

Saurabh Pandey | December 4, 2025 | 05:25 PM IST | 1 min read

आईआईएम कोझिकोड द्वारा 30 नवंबर 2025 को आयोजित कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2025, देश भर में तीन स्लॉट में कंप्यूटर-आधारित मोड में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 2.58 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे।

कैट मार्किंग स्कीम के अनुसार सही उत्तर के लिए 3 अंक, गलत प्रयास के लिए -1, जबकि अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)
कैट मार्किंग स्कीम के अनुसार सही उत्तर के लिए 3 अंक, गलत प्रयास के लिए -1, जबकि अनुत्तरित प्रश्नों के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : आईआईएम कोझिकोड ने कॉमन एडमिशन टेस्ट आंसर की 2025 जारी कर दी है। कैट परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in के माध्यम से अपनी आंसर डाउनलोड कर सकेंगे। आंसर की के साथ ही रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है।

आईआईएम कोझीकोड की तरफ से नोटिस में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा पूरी कर ली है, उन्हें कैट वेबसाइट iimcat.ac.in पर दिए गए आपत्ति प्रबंधन लिंक के माध्यम से कैट आवेदन लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके, उत्तर कुंजी पर आपत्तियां (यदि कोई हो) दर्ज करने का विकल्प दिया जाएगा।

IIM CAT Answer Key 2025: ऑब्जेक्शन विंडो

CAT 2025 ऑब्जेक्शन मैनेजमेंट विंडो 8 दिसंबर, 2025 को दोपहर 12 बजे खुलेगी और 10 दिसंबर, 2025 को रात 11.55 बजे बंद होगी। कैट आंसर की में विभिन्न स्लॉट में CAT परीक्षा के सभी प्रश्नों के सही उत्तर होते हैं। इसका उपयोग उम्मीदवार अपने उत्तरों को सत्यापित करने और अपने अपेक्षित अंकों की गणना करने के लिए करते हैं।

CAT रिस्पॉन्स की एक दस्तावेज है जो परीक्षा के दौरान उम्मीदवार द्वारा चुने गए विशिष्ट उत्तरों को दर्शाता है। CAT रिस्पॉन्स की उम्मीदवारों को आधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ अपने उत्तरों की जांच करने में मदद करती है।

CAT 2025 Answer Key: आंसर की विवरण

  1. अभ्यर्थी का नाम
  2. CAT पंजीकरण संख्या
  3. CAT परीक्षा केंद्र
  4. प्रश्न आईडी
  5. प्रश्न का प्रकार
  6. स्थिति (प्रयास किया/प्रयास नहीं किया)
  7. अभ्यर्थी का उत्तर
  8. सही विकल्प/उत्तर
  9. परीक्षा तिथि
  10. परीक्षा समय
  11. प्रश्न

Also read IIM CAT Answer Key 2025: आईआईएम कैट आंसर की आज होगी जारी, 8-10 दिसंबर तक आपत्ति का मौका

CAT 2025 Answer Key: आंसर की डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • अब डैशबोर्ड पर प्रदर्शित "उम्मीदवार रिस्पॉन्स" या "उत्तर कुंजी" टैब पर क्लिक करें।
  • अपना परीक्षा स्लॉट (स्लॉट 1, स्लॉट 2, या स्लॉट 3) चुनें।
  • अपनी उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट वाली पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications